Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
ये वीडियो लॉस एंजिल्स का है, जहाँ लोग आग के कारण अपना घर छोड़कर जा रहे हैं।
Fact
यह वीडियो यूक्रेन में हुई एक धार्मिक यात्रा का है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग लॉस एंजिल्स तक में धधक रही है। एक हफ्ते से ज्यादा समय के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग के चलते सैंकड़ों लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें भारी भीड़ सड़क पर पैदल चलती नजर आ रही है। इस वीडियो को लॉस एंजिल्स का बताते हुए दावा किया गया है कि ये वे लोग हैं, जो आग के कारण अपना घर छोड़कर जा रहे हैं।
13 जनवरी 2025 के एक फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में वायरल क्लिप को शेयर करते हुए वीडियो के ऊपर ‘हॉलीवुड न्यूज़ ‘और ‘लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर्स‘ के साथ लिखा है, ‘कभी अपने पैसे का घमण्ड नहीं करना चाहिए, दुनिया के सबसे अमीर देश और उसकी सबसे अमीर सिटी में रहने वाले लोग हैं ये।’ पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “Hollywood news
Los Angeles Wildfires: America के जंगलों में कैसे लगी आग? लॉस एंजिल्स में जंगल की आग से हाहाकार।”
ऐसे पोस्ट यूट्यूब, फेसबुक और एक्स पर भी शेयर किये जा रहे हैं।

पढ़ें: आग पर लेटे हुए साधु का वायरल वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का नहीं है
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप हमें 23 अगस्त 2024 के इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आई। 2024 में वीडियो के साथ शेयर किए गए अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स यहाँ और यहाँ देखें। चूँकि, यह वीडियो कई महीनों से इंटरनेट पर मौजूद है, इसलिए यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो अमेरिका में करीब एक सप्ताह पहले लगी भीषण आग से संबंधित नहीं है। इस पोस्ट पर लिखे कमेंट्स और अन्य पोस्ट के कैप्शन में इसे यूक्रेन में किसी चर्च के संबंध में निकली यात्रा का बताया गया है।

जांच में आगे हमने संबंधित जानकारी के आधार पर गूगल की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप से मिलते दृश्यों के साथ 25 दिसंबर 2024 को ΡΑΟΙΟΤΡΕΚ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट से जानकारी मिलती है कि उस वक्त युद्ध के कारण यूक्रेन की संसद में रूस से जुड़े ऑर्थोडॉक्स चर्च की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल पास किया गया था। इस प्रतिबंध के बावजूद ऑर्थोडॉक्स चर्च को मानने वाले ये लोग बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हुए थे। इस दृश्य को यूक्रेन के ओब्लास्ट राज्य का बताया गया है। जहाँ ये लोग पोचेव लावरा मोनेस्टरी के लिए निकले थे। इस यात्रा में करीब 30 हजार लोग शामिल थे, जो पोचेव लावरा मोनेस्टरी में होने वाले सालाना धार्मिक त्योहार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
इस यात्रा से जुड़ी तस्वीरों के साथ प्रकाशित रिपोर्ट्स यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें। इस मामले पर प्रकाशित अन्य रिपोर्ट्स यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या रायबरेली में महाकुंभ के बैनर पर मुस्लिम युवक ने किया पेशाब?
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि लॉस एंजिल्स में लगी आग से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो यूक्रेन में हुई एक धार्मिक यात्रा का है।
Result: False
Sources
Social Media Posts.
Report published by ΡΑΟΙΟΤΡΕΚ on 25th august 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z