Authors
Claim
बेंगलुरु की सड़क पर पानी में लगी आग का वीडियो। एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
Fact
बेंगलुरु में हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के चलते बेंगलुरु में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पानी भरी एक सड़क पर लगी आग का वीडियो बेंगलुरु का बताकर शेयर किया जा रहा है।
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें वियतनाम की मीडिया कंपनी VTVcab – Tin tức के आधिकारिक पेज द्वारा 18 अक्टूबर 2024 के एक पोस्ट में नजर आया। पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि यह घटना वियतनाम के ‘कैन थो सिटी के गुयेन वान लिन्ह स्ट्रीट’ पर 14 अक्टूबर की दोपहर को हुई थी।
अब हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान मिली विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी से इस बात की पुष्टि होती है कि यह वीडियो वियतनाम का है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 14 अक्टूबर 2024 को शाम लगभग 4:50 बजे कैन थो शहर में पानी से भरी सड़क पर टूटे हुए बिजली के तार के कारण आग फैल गई थी। इससे जुड़ी रिपोर्ट्स यहाँ, यहां और यहाँ पढ़ें।
Conclusion
जांच में हमने पाया कि सड़क पर पानी में लगी आग का यह वीडियो बेंगलुरु का नहीं बल्कि वियतनाम का है।
Result: False
Sources
Facebook post by VTVcab – Tin tức on 18th October, 2024.
Report published by Báo Tuổi Trẻ on 18th October 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z