Authors
Claim
क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में मुकेश अंबानी और BCCI सभी भारतीय यूजर्स को फ्री रिचार्ज दे रहे हैं।
Fact
वर्ल्ड कप जीत की खुशी में सभी भारतीय यूजर्स को फ्री रिचार्ज देने का दावा फर्जी है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। जहाँ एक ओर भारत द्वारा 17 साल बाद फिर से टी-20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने पर देश भर में जश्न मनाया जा रहा है, वहीं इस ख़ुशी में भारतीय यूजर्स को फ्री रिचार्ज दिए जाने के कई मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
हमें ये दावे WhatsApp Tip Line (9999499044) पर प्राप्त हुए हैं।
दावा नंबर 1
भारत के T-20 World Cup जीतने की खुशी में ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड’ ने सभी भारतीय यूजर को 599₹ का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है। इसे प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने नंबर को रिचार्ज करें।
दावा नंबर 2
वर्ल्ड कप T-20 2024 रिचार्ज ऑफर। ‘मुकेश अंबानी’ क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की ख़ुशी में पूरे भारत को दे रहे है ₹719 वाला 3 महीने का रिचार्ज बिलकुल फ्री। रिचार्ज लेने के लिए नीले कलर के लिंक पर क्लिक करें और फ्री रिचार्ज प्राप्त करें।
Fact Check/Verification
इन दावों की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें दावे की पुष्टि करती कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
जांच में आगे हमने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट और भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। लेकिन वहां भी इस दावे की पुष्टि करती कोई जानकारी नहीं मिली।
अब हमने दावे के साथ शेयर किये गए जा रहे लिंक को जांचा।
BCCI द्वारा फ्री रिचार्ज दिए जाने के दावे के साथ शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करने पर यह लिंक ‘cricmahaoffer8.xyz’ नामक वेबसाइट पर खुलता है। यह वेबसाइट हमें संदिग्ध लगी, इसलिए हमने इसे स्कैम डिटेक्टर पर चेक किया। स्कैम डिटेक्टर इस वेबसाइट को विश्वसनीयता के कई मापदंडों पर 100 में से मात्र 2.4 अंक (Trust Score) देता है। स्कैम डिटेक्टर इस वेबसाइट को संदिग्ध, बहुत नया और संदेहास्पद बताता है।
मुकेश अंबानी द्वारा फ्री रिचार्ज दिए जाने के दावे के साथ शेयर किया गया लिंक ‘bigloot2.world’ नामक वेबसाइट पर खुलता है। स्कैम डिटेक्टर इस वेबसाइट को विश्वसनीयता के कई मापदंडों पर 100 में से मात्र 6.2 (Trust Score) अंक देता है। स्कैम डिटेक्टर इस वेबसाइट को संदिग्ध, नई और अविश्वसनीय बताता है।
जांच में आगे हम इन वेबसाइट पर रिचार्ज का लाभ पाने के लिए दिए गए बटन पर क्लिक करते हैं, तो पाते हैं कि ये फिशिंग लिंक हैं, जो ब्लॉग स्पॉट की वेबसाइट पर ले जाता है। ब्लॉग स्पॉट की मदद से बनाये गए इस पेज पर यूजर्स से उनका मोबाइल नंबर माँगा जाता है।
जांच में आगे हम ‘who is’ पर भी इन लिंक्स से जुड़ी अन्य जानकारियां खंगालते हैं। यहां बताया गया है कि ‘bigloot2.world’ का डोमेन और ‘cricmahaoffer8.xyz’ का डोमेन 30 जून 2024 को ही रजिस्टर कराया गया था।
पढ़ें: Fact Check: बेंगलुरु में जलभराव का दो साल पुराना वीडियो दिल्ली का बताकर वायरल
Conclusion
अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में सभी भारतीय यूजर्स को फ्री रिचार्ज देने के नाम पर वायरल हुआ दावा फर्जी है। हम अपने पाठकों से अपील करते हैं कि कृपया किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें।
Result: False
Sources
Official website of BCCI.
Official X handles of BCCI.
Scam Detector.
Whois.com.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z