गुजरात सहित देश के कई हिस्सों में इस समय बारिश से बुरा हाल है. बारिश के तांडव से अभी तक गुजरात में 60 से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा है, जिसमें लोग समुद्र के किनारे मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ सेकंड बाद अचानक एक ऊंची लहर आती है जो कुछ लोगों को अपने साथ बहाकर समुद्र की तरफ ले जाती है.
इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को गुजरात से जोड़ रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो के साथ लिखा है कि गुजरात में बारिश से हालात बदतर हैं, इसलिए लोग ऐसी जगहों पर सावधान रहें. इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक पर भी शेयर हो रहा है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को In-Vid टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें द इंडियन एक्सप्रेस मलयालम की एक रिपोर्ट मिली. 11 जुलाई, 2022 को प्रकाशित हुई इस खबर में वायरल वीडियो को मध्यपूर्वी देश ओमान का बताया गया है.
खबर के मुताबिक, यह वीडियो ओमान के सलालाह शहर स्थित अल-मुघसेल बीच का है, जहां रविवार को हुए एक हादसे में आठ उत्तर भारतीय लोग समुद्र में बह गए. आठ में से तीन को बचा लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में भी इस वीडियो को ओमान का बताया गया है. रिपोर्ट में लिखा है कि वीडियो में दिख रहे लोग समुद्र के पास बनी सेफ्टी फेंस से आगे चले गए थे जिसके चलते यह हादसा हुआ. इसके साथ ही गल्फ न्यूज ने भी इस हादसे पर एक खबर प्रकाशित की है, जिसमें वायरल वीडियो को ओमान का बताया गया है.
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि यह वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि ओमान का है. गुजरात में बारिश से हुई उथल पुथल के बीच यह वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है. हालांकि, इस खबर के जरिए न्यूजचेकर भी सभी से यही अपील करता है कि खराब मौसम में समुद्र के किनारे सावधानी जरूर बरतें और नियमों का पालन करें.
Result: Missing Context
Our Sources
Report of The Indian Express, published on July 11, 2022
Report of The Times of India, published on July 12, 2022
Report of Gulf News, published on July 12, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]