अखबार की एक कटिंग शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार गाय का दूध 100 रुपए और भैंस का दूध 80 रुपए में खरीदेगी.

व्यक्तिगत पसंद के इतर ग्रामीण इलाकों में लोग चाय आदि बनाने के लिए गाय के दूध की बजाय भैंस के दूध का इस्तेमाल करते हैं. तो वहीं वसा की मात्रा कम होने की वजह से लोग पीने के लिए गाय के दूध का अपेक्षाकृत अधिक इस्तेमाल करते हैं. मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा 16 अक्टूबर, 2019 को जारी की गई 20वीं पशुधन गणना रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल पशुधन आबादी 53.58 करोड़ है, जिसमें से मादा मवेशी (गायों की कुल संख्या) 14.51 करोड़ तथा भैंसों की कुल संख्या 10.98 करोड़ आंकी गई है.
कृषि विज्ञान केंद्र ज्ञान तंत्र की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, विश्व के अन्य हिस्सों में गाय दूध की सबसे बड़ी तथा भैंस दूसरी सबसे बड़ी स्रोत है, जबकि भारत में कुल उत्पादित दूध का लगभग 54% हिस्सा भैंस के दूध का है.
Fact Check/Verification
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गाय का दूध 100 रुपए और भैंस का दूध 80 रुपए में खरीदने के नाम पर शेयर की जा रही अखबार की इस कटिंग की पड़ताल के लिए हमने ‘गाय भैंस प्रति लीटर दूध हिमाचल प्रदेश’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर खरीदने की बात कही है.

ETV भारत द्वारा 16 फरवरी, 2023 को प्रकाशित लेख के अनुसार, हिमाचल प्रदेश सरकार पशुपालकों से गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर के मूल्य पर खरीदने की योजना पर विचार कर रही है.

बता दें कि News18 हिंदी, हिम दर्शन, हिम शिमला लाइव, दैनिक सवेरा टाइम्स तथा दिव्य हिमाचल द्वारा प्रकाशित लेखों में सरकार के लिए गाय के दूध का प्रस्तावित क्रय मूल्य 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध के लिए 100 रुपए प्रति लीटर होगा. बता दें कि दैनिक जागरण और अमर उजाला द्वारा प्रकाशित लेखों में यह जानकारी दी गई है कि प्रदेश सरकार गाय के दूध की खरीददारी के लिए 90 रुपए तथा भैंस के दूध के लिए 100 रुपए के क्रय मूल्य पर विचार कर रही है.
‘गाय 100 भैंस 80’ तथा ‘गाय का दूध 100’ कीवर्ड्स को फेसबुक पर ढूंढने पर हमें अखबार की इसी कटिंग का असल वर्जन प्राप्त हुआ, जिसमें सरकार द्वारा गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर के मूल्य पर खरीदने की बात कही गई है. बता दें कि वायरल कटिंग और फेसबुक पोस्ट्स से प्राप्त कटिंग की तुलना करने पर हमने पाया कि वायरल कटिंग एडिटेड है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गाय का दूध 100 रुपए और भैंस का दूध 80 रुपए में खरीदने के नाम पर शेयर की जा रही अखबार की यह कटिंग एडिटेड है. असल कटिंग में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर के मूल्य पर खरीदने की योजना बनाए जाने की बात कही गई है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Media reports
Facebook post shared by Uday Himachal on 15 February, 2023
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in