Fact Check
तेज ठंड के चलते राजस्थान में जम गया ट्यूबवेल का पानी? यहां पढ़ें वायरल वीडियो का सच
ट्यूबवेल की सिंचाई पाइप से बर्फ निकलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर वायरल है। दावा किया गया है कि राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में तेज ठंड के चलते पानी बर्फ में बदल गया है।


दरअसल, इस वक्त पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान में लोगों को अभी दो-तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है। राजस्थान के गर्म शहरों में शामिल शेखावाटी, चूरू, फतेहपुर में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी है। इन इलाकों में पेड़-पौधों से लेकर फसलों पर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। इसी बीच यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पानी के बर्फ में तब्दील होने की इस घटना को राजस्थान की हालिया घटना बताकर शेयर किया जा रहा है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें Beautiful Punjab नामक एक फेसबुक पेज पर जनवरी 2019 में अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला, जहां वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मौजूद खुजदार इलाके का है, जहां कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण पानी के पाइप से बर्फ गिरने लगा।
हमने इसकी मदद लेते हुए ऊर्दू भाषा में गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें SAMAA TV के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 2 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें भी वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इस वीडियो को पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके का बताया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें bahramy991 नामक एक इंस्टाग्राम पेज पर 30 दिसंबर 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जहां वायरल वीडियो का अंश मौजूद है।
बता दें, विगत कुछ वर्षों में कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा इस वीडियो को भारत के छत्तीसगढ़, हरियाणा और तेलंगाना का भी बताया गया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में चल रहे आटे के संकट से जोड़कर वायरल हुई 12 साल पुरानी तस्वीर
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह बात स्पष्ट है कि वायरल वीडियो चार साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकते कि यह वीडियो कहां का है और कब रिकॉर्ड किया गया है।
Result: Missing Context
Our Sources
Facebook Post by Beautiful Punjab
Tweet by SAMAA TV on January 1, 2019
Instagram Post by bahramy991 on December 30, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in