Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
ट्विटर पर 2 मिनट की एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक महिला को बेरहमी से पीट रहे हैं। लड़की दर्द से चिल्ला रही है लेकिन वहां पर मौजूद लोग केवल तमाशा देख रहे हैं। लोग इस महिला को लात और डंडे से पीट रहे हैं। जबकि एक आदमी उस महिला के बाल पकड़कर खींचता है और जमीन पर धकेल देता है। दावा किया जा रहा है कि दलित महिला के साथ बदसलूकी हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ टूल्स की मदद से वायरल वीडियो को खंगाला। वायरल वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
नीचे देखा जा सकता है कि हमारे आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भी एक यूज़र द्वारा वायरल वीडियो की सत्यता जानने की अपील की गई थी।
InVID की मदद से मिले कुछ कीफ्रेम्स को Yandex Search करने पर हमें कई परिणाम मिले।
The Lallantop और प्रभासाक्षी द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के दूरदराज के एक गांव में कुछ दिन पहले एक लड़के के साथ चले जाने पर 16 साल की एक आदिवासी लड़की को उसके पिता और स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में तीन लोगों ने बेरहमी से पीटा। नाबालिग लड़की की पिटाई का यह मामला आदिवासी इलाके का है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की हुई है।
फेसबुक पर हमें SP Sonbhadra द्वारा अपलोड की गई 40 सेकेंड की एक वीडियो मिली। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बयान जारी किया और बताया कि वायरल वीडियो का उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से कोई संबंध नहीं है।
YouTube खंगालने पर हमें ibn news और News18 Gujarati द्वारा अपलोड की गई वीडियो मिली। इस वीडियो में बताया गया है कि छोटा उदयपुर में आदिवासी महिला की लोगों ने पिटाई की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के नाम पर वायरल हो रही वीडियो फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि गुजरात के छोटे उदयपुर के वीडियो को जानबूझकर कुछ लोग भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
Result: False
Tools Used:
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in