Claim
एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर भारत के 95,300 स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित हैं और इनकी धर्म और जाति आधारित तैयार की गई सूची इस प्रकार है: मुस्लिम-61,395, सिख-8,050, हिंदू (पिछड़ा और दलित) – 10,777, हिंदू (सवर्ण) – 598, हिंदू (आरएसएस) – शून्य।
Fact
वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने ‘India Gate New Delhi Background’ नामक कीवर्ड को गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें Delhi Tourism की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें इंडिया गेट के इतिहास के बारे में लिखा गया है।
वेबसाइट के अनुसार, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान करीब 70,000 भारतीयों ने ब्रिटिश फौज की ओर से जान गंवाई। इंडिया गेट पर इस स्मारक में 13,516 से अधिक ब्रिटिश और भारतीय सैनिकों के नाम हैं, जो 1919 में हुए अफगान युद्ध में मारे गए थे। सोशल मीडिया पर किए गए दावे के विपरीत, इंडिया गेट उन भारतीय और ब्रिटिश सैनिकों की याद दिलाता है, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में अपनी जान गंवाई थी।
पड़ताल के दौरान हमने ‘राष्ट्रमंडल युद्ध कब्र आयोग’ (CWGC) की वेबसाइट पर भी सर्च किया, जहां इंडिया गेट पर अंकित सैनिकों के नामों का डेटाबेस है। इसमें सैनिक का नाम, रैंक, सेवा संख्या, मृत्यु की तारीख, उम्र, आदि जैसे विवरण देखे जा सकते हैं, लेकिन यहां कहीं भी उन सैनिकों की धर्म या जाति का उल्लेख नहीं है।
Newschecker द्वारा इस दावे को लेकर पूर्व में किए गए विस्तृत फैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है।
Result: Fabricated Content/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in