Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का वीडियो।
नहीं, यह वीडियो इंडोनेशिया में हुए एक प्रदर्शन का है।
नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक उग्र भीड़ किसी सरकारी भवन का मुख्य द्वार तोड़ने की कोशिश करती नजर आ रही है। वहां मौजूद पुलिस पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल कर भीड़ को काबू करने की कोशिश कर रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नेपाल का है। फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘नेपाल में उमड़ती भीड़ हुई बेकाबू।’ पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।

नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का बताकर शेयर किये गए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर ढूंढा। इस दौरान हमें इंडोनेशियाई फेसबुक यूजर Ningsih Partamy द्वारा 13 अगस्त 2025 को शेयर किये गए पोस्ट में वायरल वीडियो के दृश्य देखने को मिले। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘मध्य जावा के पाटी जिले में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, क्योंकि बुपति (जिलाधिकारी) ने टैक्स में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी थी। हालांकि, बुपति ने अब यह बढ़ोतरी रद्द कर दी है, लेकिन जनता पहले ही गुस्सा हो चुकी है और अब भी बुपति के इस्तीफ़े की मांग कर रही है।’

पड़ताल के दौरान हमें एक अन्य सोशल मीडिया यूजर द्वारा 13 अगस्त को शेयर किया गया यह वीडियो मिला। पोस्ट के कैप्शन से पता चलता है कि यह वीडियो इंडोनेशिया में हुए विरोध प्रदर्शन का है। फेसबुक पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, मध्य जावा के पाटी इलाके में सुबह 11 बजे प्रदर्शनकारी भीड़ ने रिजेंट कार्यालय का गेट तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पानी की बौछारें की और आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के ऊपर मिनिरल वाटर और टूटे हुए टाइल्स से हमला किया था।

कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें Zonasatu.net की वेबसाइट पर 13 अगस्त को इंडोनेशियाई भाषा में प्रकाशित एक खबर में वायरल वीडियो के दृश्य मिले। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 13 अगस्त को पाटी के बुपति (जिला प्रमुख) सुदेवो के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत भी हो गई। गौरतलब है कि नेपाल में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 8 सितंबर को शुरू हुआ था, जबकि यह वीडियो 13 अगस्त का है। इससे यह साफ़ है कि यह वीडियो नेपाल का नहीं, बल्कि इंडोनेशिया में हुए एक विरोध प्रदर्शन का है।
पढ़ें- बिजली के खंभे में बांधकर युवक की पिटाई करते लोगों का यह वीडियो यूपी का नहीं है

खोजने पर हमें ट्रिब्यूनमुरिया.कॉम की वेबसाइट पर इंडोनेशिया में हुए इस विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रकाशित हुई रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। खबर में बताया गया है कि हज़ारों पाटी निवासियों का यह प्रदर्शन रिजेंट सुदेवो की भूमि एवं भवन कर में 250 प्रतिशत की वृद्धि की नीति के विरोध में हुआ था। सुदेवो के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन हिंसक हो गया। भीड़ ने उनके कार्यालय में पानी की बोतलें और टूटे टाइल्स भी फेंके।
इस दौरान भीड़ ने एक पुलिस वाहन में आग भी लगा दी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस के गोले भी दागे थे। हालांकि, प्रदर्शन के बाद रिजेंट सुदेवो ने कर वृद्धि को रद्द कर दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी उनके इस्तीफे की मांग करते रहे।

बीते 4 सितंबर को नेपाल सरकार ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया था। इसके बाद 8 सितंबर को इसके विरोध में शुरू हुआ आंदोलन हिंसक हो गया। आंदोलन के दौरान बीते सोमवार को करीब 20 लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने के बाद भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए और सरकारी संपत्तियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
खबरों के मुताबिक, इस प्रदर्शन के बाद सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से बैन हटा लिया। बावजूद इसके सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के बीच भीड़ ने नेपाली राष्ट्रपति के आवास में घुसकर तोड़फोड़ की है। इस दौरान नेपाल के कई मंत्रियों के इस्तीफे की भी ख़बरें सामने आ रही हैं।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो इंडोनेशिया का है।
Sources
Report- Zonasatu.net on August 13, 2025
Social media posts on August 13, 2025
Report- Muria.tribunnews.com on August 14, 2025
Runjay Kumar
October 11, 2025
Runjay Kumar
September 27, 2025
Runjay Kumar
September 16, 2025