शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact CheckIPL 2023: पिच को हेयर ड्रायर से सुखाए जाने को दिखाती ये...

IPL 2023: पिच को हेयर ड्रायर से सुखाए जाने को दिखाती ये फोटो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की नहीं है

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Claim

IPL 2023 के फाइनल में बारिश के बाद विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम Narendra Modi Stadium की पिच को हेयर ड्रायर से सुखाया गया. 

हेयर ड्रायर
Courtesy: Twitter@VedPrak56133858

Fact

रविवार के बाद सोमवार को भी बारिश ने IPL 2023 के फाइनल में खलल डाला था. लेकिन फिर बारिश रुक गई और 15 ओवर के रोमांचक मैच में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को हरा दिया. बारिश के बाद की अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें ग्राउंड स्टाफ स्पंज से पिच को सुखाते हुए दिख रहा है.

हेयर ड्रायर से पिच सुखाने वाली वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर BCCI की ट्रोलिंग हो रही है. यूजर्स कह रहे हैं कि विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच को सुखाने के लिए पर्याप्त हाईटेक सुविधाएं तक नहीं हैं.

गूगल रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि यह तस्वीर 2020 की है और गुवाहाटी के क्रिकेट स्टेडियम की है. हमें The Quint की एक खबर मिली, जिसमें इस फोटो के बारे में बताया गया है. खबर के अनुसार, 5 जनवरी 2020 को गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना था. लेकिन मैच शुरू होने से पहले हुई बारिश से पिच गीली हो गई थी.

इसी दौरान ग्रांउड स्टाफ को पिच सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करना पड़ा था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी और असम क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई को ट्रोल किया गया था. इस मामले पर India Today और NDTV ने भी खबरें छापी थीं. Outlook की खबर में बताया गया है कि पिच को सुखाने के लिए स्टीम आयरन का भी उपयोग किया गया था.

हेयर ड्रायर
Courtesy: Outlook

यहां ये बात साफ हो जाती है कि वायरल फोटो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की नहीं है. ये फोटो 2020 की गुवाहाटी के क्रिकेट स्टेडियम की है. हालांकि, IPL फाइनल मे भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को स्पंज से सुखाया गया था, जिसको लेकर BCCI पर सवाल उठ रहे हैं.

Result: Partly False

Our Sources
Report of The Quint, published on January 6, 2020
Reports of India Today, NDTV and Outlook, published on January 5, 2020

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Most Popular