Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
किसान आंदोलन में कृषि बिल के साथ-साथ कॉरपोरेट घरानों जैसे अंबानी और अडानी का भी जमकर विरोध किया जा रहा है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अंबानी और अडानी से जुड़ी ख़बरें खूब वायरल हो रही हैं। इस समय सोशल मीडिया पर रिलायंस ग्रुप (Reliance) से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि रिलायंस (Reliance) का शेयर 4% फिसला, निवेशकों को एक दिन में 6 लाख करोड़ रुपए का घाटा! लगता है कि किसानों ने सही जगह खूंटा गाड़ दिया है!
सोशल मीडिया पर वायरल दावे का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च करना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल दावे से जुड़े कई सुराग मिले। जो कुछ और ही कह रहे थे। दरअसल हमें रिलायंस शेयर (Reliance) से जुड़े बिज़नेस टुडे और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के कई आर्टिकल मिले। जिनके मुताबिक रिलायंस के शेयर में तकरीबन 3 फीसदी तक का उछाल आया था।
पड़ताल को जारी रखते हुए हम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर गए। जहां पर सभी कंपनियों के कारोबार की सारी जानकारियाँ रखी जाती हैं। वहां पर हमने देखा कि 24 दिसंबर को रिलायंस (Reliance) के शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक रिलायंस के शेयर 1,947 रुपए पर खुलकर 1,994 पर बंद हुए थे। इस उछाल के बाद रिलायंस का मार्केटकैप बढ़कर 12 लाख करोड़ के पार चला गया था। जिसके कारण निवेशकों को जमकर मुनाफा हुआ है।
रिलायंस (Reliance) के शेयरों के गिरने का ये वायरल ट्वीट 26 दिसंबर 2020 को किया गया था। जबकि बीते सप्ताह शेयर मार्केट का आखिरी कारोबारी दिन 24 दिसंबर था। ऐसे में सोचने वाली बात है, जब शेयर मार्केट का आखिरी कारोबारी दिन 24 दिसंबर था, तो 26 को रिलायंस के शेयर कैसे गिर सकते हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस, 26 दिसंबर को शनिवार होने के कारण शेयर बाजार में कारोबार ही नहीं हुआ।
रिलायंस से जुड़ी खबरों के फैक्ट चैक यहां पढ़े।
फिर हमने ये पता करना शुरू किया कि रिलायंस ने पूरे हफ्ते में कैसा कारोबार किया है। इस दौरान हमें नवभारत टाइम्स और जी बिजनेस के आर्टिकल्स मिले। जिसके मुताबिक रिलायंस (Reliance) मे पूरे हफ्ते काफी अच्छा कारोबार किया था। बीते हफ्ते रिलायंस को 1,046.0 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। जिसके कारण रिलायंस 12,64.021.09 करोड़ के एमकैप के साथ सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली देश की टॉप -5 कंपनियों में शामिल रही है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन में रिलायंस का विरोध हो रहा है, जिसके कारण रिलायंस के शेयर 4 फीसदी तक गिर गए हैं। हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों से पता चला कि सोशल मीडिया पर रिलायंस को लेकर गलत दावा किया जा रहा है। रिलायंस ने बीते सप्ताह बढ़त के साथ अच्छा कारोबार किया है।
BSE
NSE
Financial express – https://www.financialexpress.com/market/share-market-today-live-updates-sensex-nifty-rupee-vs-dollar-mrs-bectors-food-specialities-listing-today-ipo-december-24-thursday/2156488/
Navbharat times – https://navbharattimes.indiatimes.com/business/share-market/share-news/market-capitalization-of-6-of-the-top-10-companies-of-sensex-rose-by-more-than-rs-60198-crore/articleshow/79974668.cms
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in