सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये दावा किया जा रहा है कि जेडीयू विधायक श्याम बहादुर आजकल आर्केस्ट्रा में डांस कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज होते ही सोशल मीडिया पर कई भ्रामक दावे तेजी से शेयर किए जा रहे हैं। चुनावी पोस्टर से लेकर राजनेताओं पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। हमारी टीम ने अभी हालिया दिनों में ही नीतीश कुमार के एक फोटोशॉप्ड पोस्टर का सच सामने रखा था। इस बार दावा किया गया है कि वर्तमान जेडीयू विधायक श्याम बहादुर आर्केस्ट्रा के डांसर्स के साथ मंच पर ठुमका लगा रहे हैं। वायरल दावे का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल दावा तेजी से शेयर किया जा रहा है।
Fact Check/Verification
बिहार में चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है तो वहीं सियासी घमासान के बीच एक विधायक का वीडियो क्लिप वायरल है। दावा किया गया है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति जदयू का विधायक है। वीडियो को देखने पर समझ में आता है कि किसी आर्केस्ट्रा के मंच पर कुछ नर्तकियों के साथ एक बुजुर्ग सा दिखने वाला व्यक्ति डांस कर रहा है। इस वीडियो को हालिया दिनों का बताया गया है। वीडियो देखने पर पता चलता है कि मंच सहित उसके नीचे मौजूद लोगों के चेहरों पर फेसमास्क नहीं है जो इस कोरोना माहमारी के दौरान सबके लिए अनिवार्य किया गया है। वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति जेडीयू विधायक ही है और यह वीडियो हाल का है, इसकी पुष्टि के लिए invid टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में तोड़ा। एक कीफ्रेम को रिवर्स इमेज की सहायता से खोजने पर कोई ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे पता चलता कि अमुक व्यक्ति जदयू का विधायक शयाम बहादुर ही है।

वीडियो का सच जानने के लिए क्लेम में मौजूद कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें Zee news का एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ। यह वीडियो अक्टूबर साल 2018 में अपलोड किया गया है। वीडियो में बताया गया है कि जेडीयू विधायक शयाम बहादुर नर्तकियों के संग ठुमका लगा रहे हैं।

News First Tv द्वारा साल 2017 में विधायक श्याम बहादुर का वायरल वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया गया है।
कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से खोजने पर पता चला कि विधायक श्याम बहादुर अपने रंगीन मिजाजी के लिए अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। पड़ताल के दौरान जनसत्ता का एक लेख मिला। लेख को साल 2016 में प्रकाशित करते हुए उनके द्वारा बार बालाओं के साथ डांस किये जाने का जिक्र किया गया है साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ बदसलूकी की बात भी की गई है।

Conclusion
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप बिहार के जेडीयू विधायक श्याम बहादुर की ही है। लेकिन वर्षों पुरानी है। उनकी यह वीडियो चुनाव के मद्देनजर हालिया दिनों का बताकर शेयर की जा रही है।
Result- Misleading
Source
Zee News- https://www.youtube.com/watch?v=zCk_gd6qfTw
Jansatta-https://www.jansatta.com/rajya/bihar/patna/jdu-bihar-mla-shyam-bahadur-singh-famous-for-his-dance-with-bar-girls-video-is-now-in-news-for-abusing-police-officer-in-drunken-state/206749/
News First Tv-https://www.youtube.com/watch?v=vLe4B1DH72k
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in