Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारत में जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
Fact
भारत में जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘भारत में जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन अंजना ओम कश्यप आज तक’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि अंजना ओम कश्यप या आज तक द्वारा ऐसी कोई खबर प्रसारित नहीं की गई है. गौरतलब है कि वीडियो में प्रयुक्त आवाज भी अंजना ओम कश्यप की नहीं है.
वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि इसमें अंजना ओम कश्यप के अलावा दिख रहे व्यक्ति लेखक और वैकल्पिक चिकित्सा के समर्थक दीपक चोपड़ा हैं. बता दें कि वीडियो का यह हिस्सा The Diary Of A CEO नामक चैनल द्वारा 23 अप्रैल, 2023 को प्रकाशित एक वीडियो से लिया गया है. वायरल वीडियो में दीपक चोपड़ा की आवाज के साथ छेड़छाड़ भी की गई है.
इसके बाद हमने पोस्ट के साथ शेयर किए गए लिंक पर क्लिक किया. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि लिंक पर क्लिक करने पर एक ब्लैंक पेज खुलता है.
वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ‘भारतीय वैज्ञानिक ने निकाली जोड़ों के दर्द के इलाज की दवा’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस दौरान में हमें यह जानकारी मिली कि यूं तो जोड़ों के दर्द के इलाज के लिए कई भारतीय दवाएं मौजूद हैं, लेकिन हाल-फिलहाल में किसी भारतीय वैज्ञानिक ने इसके लिए कोई दवा नहीं बनाई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भारत में जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो एडिटेड है, जिसे असंबंधित क्लिप्स की आवाज के साथ छेड़छाड़ कर बनाया गया है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
YouTube video published by The Diary Of A CEO
Google search
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z