Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim:
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एक पुलिस अधिकारी को अपने घर बुलाकर धमकी देते हुए।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। वीडियो तेलंगाना का है और इसमें नज़र आ रहे नेता एआईएमआईएम पार्टी के विधायक जफर हुसैन हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक के कांग्रेस विधायक एक पुलिस अधिकारी को अपने घर बुलाकर धमकी दे रहे हैं। वीडियो में एक पुलिसकर्मी से कुछ लोग सलाह मशविरा करते नज़र आ रहे हैं।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। हमें ‘PCWnews’ की वेबसाइट पर 11 मई 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो तेलंगाना के जगित्याल का है जहां एआईएएमआईएम पार्टी के नेता और नामपल्ली से विधायक जफर हुसैन मेराज ने एसआई अनिल कुमार को निलंबित करने की मांग की है।
इसकी मदद लेते हुए हमने ट्विटर पर कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें पत्रकार जुनैद अली का 11 मई को किया गया एक वीडियो ट्वीट मिला, जिसमें वायरल वीडियो का हिस्सा मौजूद है। ट्वीट के कैप्शन के अनुसार, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की मांग पर जगित्याल के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो एएमआईएम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी मिला।
इसके अलावा, ‘तेलंगाना टुडे‘ की वेबसाइट पर 11 मई को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, एसआई अनिल कुमार की पत्नी का करीमनगर से जगित्याल जाते समय टीएसआरटीसी की बस में सीट को लेकर शेख फरहा नाम की एक महिला से बहस हो गई थी। इस बात की सूचना एसआई की पत्नी ने उन्हें फोन पर दी। जब बस जगित्याल पहुंची तो एसआई बस में चढ़े और फरहा से पूछताछ की। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर शेख फरहा के साथ बदसलूकी की थी। इस मामले में एसआई अनिल कुमार, उनकी पत्नी और एक अन्य कांस्टेबल के खिलाफ आईपीसी की धारा 290, 323 और 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद लहराया गया पाकिस्तानी झंडा? वायरल दावे का सच कुछ और है
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि तेलंगाना में एआईएमआईएम नेताओं की पुलिसकर्मी से हुई बातचीत का वीडियो, कर्नाटक का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Report Published at PCWnews on May 11, 2023
Tweet by Junaid Ali Mohammed on May 11, 2023
Video Uploaded by AIMIM official Facebook page on May 11, 2023
Report Published by Telangana Today on May 11, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
July 16, 2025
Runjay Kumar
July 7, 2025
Salman
June 28, 2025