Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने देश में 11 दिनों तक हंसने की मनाही समेत कई अन्य पाबंदियां लगाई हैं.
Fact
किम जोंग उन ने साल 2021 में अपने पिता की 10वीं पुण्यतिथि पर ये पाबंदियां लगाई थीं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने देश में 11 दिनों तक हंसने की मनाही समेत कई अन्य पाबंदियां लगा दी हैं.

न्यूज़ संस्थान और सोशल मीडिया यूजर्स आए दिन उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के ऊल-जूलूल फैसलों की चर्चा करते रहते हैं. मीडिया संस्थान तथा यूजर्स कभी तानाशाह द्वारा युद्ध की तैयारी करने तो कभी दूसरे देशों पर मिसाइल दागने की योजना बनाने का दावा करते रहते हैं. यूं तो इनमें से अधिकांश दावे सच होते हैं, लेकिन कई ऐसे दावे भी वायरल होते हैं जिनमें सच से अधिक सनसनी होती है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने देश में 11 दिनों तक हंसने की मनाही समेत कई अन्य पाबंदियां लगा दी हैं.
किम जोंग उन द्वारा उत्तर कोरिया में 11 दिनों तक हंसने की मनाही समेत कई अन्य पाबंदियां लगाए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसे Republic Bharat द्वारा प्रसारित Ye Bharat Ki Baat Hai (ये भारत की बात है) नामक कार्यक्रम से लिया गया है.

इस जानकारी के आधार पर हमने यूट्यूब फिल्टर्स का इस्तेमाल कर ‘Ye Bharat Ki Baat Hai’ प्लेलिस्ट के अंतर्गत प्रकाशित वीडियोज को खंगालना शुरू किया. 1343 वीडियोज की सूची में हमें वायरल वीडियो से जुड़े कार्यक्रम का वीडियो 473वें क्रमांक पर प्राप्त हुआ. बता दें कि Republic Bharat ने यह वीडियो 18 दिसंबर, 2021 को प्रकाशित किया था.

गौरतलब है कि वायरल वीडियो को Republic Bharat द्वारा प्रकाशित 25 मिनट 47 सेकंड के इसी वीडियो को कांट-छांटकर बनाया गया है.
‘laughing banned in north korea for 11 days’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढने पर हमें The Guardian, NDTV, Indian Express द्वारा साल 2021 के दिसंबर माह में प्रकाशित लेखों से यह जानकारी मिली कि किम जोंग उन ने अपने पिता की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शोक मनाने के लिए ये पाबंदियां लगाई थीं. बता दें कि The Guardian ने अपनी वीडियो रिपोर्ट को 21 दिसंबर, 2021 को अपडेट कर यह जानकारी दी थी कि शोककाल के दौरान हंसने पर पाबंदी की जानकारी संस्था को Radio Free Asia के कोरियाई सर्विस से मिली है तथा वह इस जानकारी की स्वतंत्रपूर्वक पुष्टि नहीं कर सकती है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि किम जोंग उन द्वारा उत्तर कोरिया में 11 दिनों तक हंसने की मनाही समेत कई अन्य पाबंदियां लगाए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने साल 2021 में अपने पिता Kim Jong-il की दसवीं पुण्यतिथि पर शोक मनाने के लिए कुछ पाबंदियां लगाई थीं.
Our Sources
YouTube video published by Republic Bharat on 18 December, 2021
Reports published by The Guardian, NDTV, Indian Express in December, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in