Authors
Claim
वीडियो में दिख रही महिला कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेप पीड़िता है.
Fact
नहीं, यह वीडियो एक मेकअप आर्टिस्ट का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक लड़की अपने चेहरे के जख्म दिखाती नजर आ रही है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की रेप पीड़िता है.
बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही एक महिला की लाश सेमिनार हॉल में मिली थी. महिला उक्त मेडिकल कॉलेज के द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, जिसकी रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है. शुरूआती जांच के बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया. सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय रॉय का पोलीग्राफ टेस्ट कराने का फैसला किया है. कोलकाता में हुई इस घटना को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं और आम जन एवं डॉक्टर त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं.
वायरल वीडियो करीब 51 सेकेंड का है, जिसमें एक महिला जख्मी दिखाई दे रही है. इस दौरान वह कैमरे पर अपने चेहरे और गले पर मौजूद जख्म को दिखाती हुई देखी जा सकती है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि कोलकाता की रेप पीड़िता ने अंतिम सांस लेने से पहले यह वीडियो बनाया था.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया, तो एक X अकाउंट से शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि यह वीडियो जीनत रहमान ने तैयार किया है.
इसके अलावा, हमें एक अन्य फेसबुक अकाउंट से भी शेयर किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो के कैप्शन में भी यही लिखा हुआ था कि वायरल वीडियो जीनत रहमान नाम की एक महिला ने तैयार किया है.
अब हमने जीनत रहमान के सोशल मीडिया अकाउंट को खोजना शुरू किया. इस दौरान हमें इस नाम से बना एक फेसबुक अकाउंट मिला, जिसके बायो में आर्टिस्ट लिखा हुआ था. लेकिन यह अकाउंट पूरी तरह से लॉक्ड था. इसके अलावा, इसी फेसबुक अकाउंट में उसी नाम से मौजूद इंस्टाग्राम अकाउंट का भी ज़िक्र था और वह अकाउंट भी पूरी तरह से लॉक्ड था.
जीनत रहमान आर्टिस्ट कीवर्ड को फेसबुक पर सर्च किया तो हमें मेकअप आर्टिस्ट नाम के एक फेसबुक ग्रुप में ऊपर मिले जीनत रहमान फेसबुक अकाउंट से किए गए कुछ फेसबुक पोस्ट मिले.
इसके अलावा, जब हमने ग्रुप पर मौजूद उक्त फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला तो पाया कि इस अकाउंट से ग्रुप में कई सारी मेकअप की तस्वीरें साझा की गई हैं.
इस दौरान हमने ग्रुप में शेयर किए गए इस प्रोफाइल से कुछ तस्वीरों का मिलान वायरल वीडियो से किया तो पाया कि दोनों तस्वीरों में दिख रही महिला एक ही है. ग्रुप में मौजूद कुछ तस्वीरों के कैप्शन में जीनत रहमान नाम के इस फेसबुक अकाउंट ने साफ़ लिखा था कि ये तस्वीरें उसकी ही हैं.
हमने अपनी जांच को पुख्ता करने के लिए जीनत रहमान से भी संपर्क करने की कोशिश की है. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह तो स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला कोलकाता की रेप पीड़िता नहीं, बल्कि एक महिला मेकअप आर्टिस्ट है.
Result: False
Our Sources
Images uploaded by Zeenat Rahman Facebook account makeup artist group
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z