Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर लकड़ी से बने हुए मानव दिल की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर भगवान कृष्ण के दिल की है. साथ में बताया जा रहा है कि यह दिल भगवान जगन्नाथ की काठ की मूर्ति के अंदर रहता है और आज भी धड़क रहा है.
इसके अलावा वायरल पोस्ट में इस दिल और भगवान जगन्नाथ से जुड़ी कहानी विस्तार से बताई गई है जिसे पोस्ट में पढ़ा जा सकता है. फेसबुक और ट्विटर पर यह पोस्ट काफी शेयर किया जा रहा है.
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह तस्वीर artofit.org नाम की एक वेबसाइट पर मिली. यहां बताया गया है कि ये दिल Dimitri Tsykalov नाम के एक रूसी आर्टिस्ट ने लकड़ी, छाल और मिट्टी से बनाया है.
यह तस्वीर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी इसी जानकारी के साथ मौजूद है. रूसी आर्टिस्ट Dimitri Tsykalov ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस तस्वीर को शेयर किया है.
यहां यह बात स्पष्ट हो जाती है कि यह तस्वीर एक आर्टवर्क है, ना कि भगवान कृष्ण का दिल. हालांकि, कुछ खबरों के अनुसार, ऐसी मान्यता वाकई है कि भगवान कृष्ण का दिल भगवान जगन्नाथ की मूर्ति के अंदर है और धड़कता है.
आजतक की एक खबर के अनुसार, भगवान कृष्ण ने अपना देह त्याग दिया था और उनका अंतिम संस्कार हुआ था. उनका शरीर तो पंचतत्व में मिल गया लेकिन दिल सामान्य और जिंदा रहा. यही मान्यता है कि उनका दिल आज भी सुरक्षित है और जगन्नाथ की मूर्ति के अंदर धड़कता है.
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि भगवान कृष्ण के दिल से जुड़ी यह मान्यता सच में मानी जाती है. लेकिन जिस तस्वीर के साथ यह कहानी वायरल है वह महज एक आर्टवर्क है.
Our Sources
Report of artofit.org
Website of Dimitri Tsykalov
Website of Standford University
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in