Authors
Claim– पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा रात्रि कालीन मुफ्त यात्रा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
Fact– नहीं, वायरल पोस्ट में मौजूद नंबर लुधियाना पुलिस ने जारी किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा एक पोस्ट वायरल है। पोस्ट में दो नंबर मौजूद हैं। दावा किया गया है कि इस नंबर पर कॉल करने पर रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सेवा प्रदान की जाएगी। दावे के मुताबिक, यह सुविधा देश की हर महिला के लिए उपलब्ध है। पोस्ट में बताया गया है कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1091 और 7837018555 पर कॉल करके महिला द्वारा मुफ्त वाहन का अनुरोध किया जा सकता है।
Fact Check/Verification
वायरल दावे के पड़ताल के लिए हमने दावे से सम्बंधित कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार पुलिस ने हाल ही में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अभियान की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत महिलाएं अपने घर से बाहर कहीं भी, कभी भी पुलिस की मदद से सुरक्षित यात्रा कर सकती हैं। अपनी यात्रा के दौरान महिलाएं सीधे 112 पर कॉल कर निःशुल्क सेवा प्राप्त कर सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगी।
खोजने पर हमें बिहार पुलिस के ट्विटर हैंडल से 28 अगस्त को किया गया एक वीडियो पोस्ट मिला। इस पोस्ट में बताया गया है कि डायल 112 की मदद से आगामी 15 सितम्बर से बिहार पुलिस महिलाओं को निशुल्क 24 घंटे यात्रा सुविधा उपलब्ध कराएगी।
अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने पोस्ट में मौजूद नंबर 7837018555 के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे गूगल पर सर्च किया. इस दौरान हमें हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा दिसंबर 2019 में प्रकाशित एक लेख मिला. रिपोर्ट के अनुसार, लुधियाना पुलिस ने महिलाओं के लिए एक रात्रि पिक-एंड-ड्रॉप सुविधा शुरू की थी, जिसके तहत रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच घर जाने के लिए यदि किसी महिला को कोई वाहन नहीं मिलता है, तो वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर – 112, 1091 और 7837018555 पर कॉल करके वाहन की सुविधा का अनुरोध कर सकती है। इस स्थिति में पीसीआर वैन या एसएचओ की गाड़ी महिला को सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य तक निःशुल्क छोड़ेगी।
इस तरह यह स्पष्ट हो गया कि जिस हेल्पलाइन नंबर को लुधियाना पुलिस ने महिलाओं की सहायता के लिए 2019 में जारी किया था, उसे पूरे देश में महिला सुरक्षा के लिए जारी किया गया नंबर बताकर शेयर किया जा रहा है।
खोजने पर हमें पंजाब पुलिस के एक्स हैंडल से 2019 में किया गया ट्वीट मिला। दी पायनियर की खबर को पोस्ट करते हुए बताया गया है कि लुधियाना पुलिस ने रात में महिलाओं को उनके गंतव्य तक मुफ्त में पहुंचाने की सुविधा शुरू की है।
यह जानने के लिए कि क्या इस हेल्पलाइन नंबर पर महिलाओं को अभी भी सहायता मिल रही है, हमने 7837018555 नंबर पर कॉल किया। हमारी बात पुलिस कंट्रोल रूम में हुई और हमें यह बताया गया कि यह सुविधा आज भी लुधियाना में महिलाओं के लिए उपलब्ध है।
हमारी पड़ताल के अनुसार, साल 2021 में इसी हेल्पलाइन नंबर को इंदौर पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी योजना शुरु करने के दावे के साथ शेयर किया गया था। उस समय हमारी टीम द्वारा किए गए फैक्ट चेक को यहां पढ़ें।
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में स्पष्ट हो गया कि लुधियाना पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु रात्रि कालीन यात्रा के लिए जारी किया गया नंबर फर्जी दावे के साथ शेयर हो रहा है।
Result: False
Our Sources–
Report HT Dec 1, 2019
X post Ludhiana police Dec 4, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z