Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुरैना में हाल ही में एक 8 साल का मासूम पैसे के अभाव में छोटे भाई का शव लेकर बैठा रहा.
Fact
हाल ही में मध्य प्रदेश के मुरैना में एक 8 साल का मासूम पैसे के अभाव में छोटे भाई का शव लेकर बैठे रहने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल पोस्ट से ‘मध्यप्रदेश के मुरैना 8 साल का बच्चा अपने छोटे भाई की लाश को लेकर घंटों तक बैठा रहा 1500₹ ना होने के कारण एंबुलेंस में बच्चे के शव को ले जाने से किया इनकार’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह खबर साल 2022 के जुलाई महीने का है.
सर्च परिणामों से प्राप्त The Quint, News18, TV9 हिंदी, ABP News, BBC, जनसत्ता और पंजाब केसरी द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. इन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुरैना में दो साल के एक बच्चे का निधन हो गया, जिसके बाद मासूम के परिवार ने सरकारी और निजी एम्बुलेंस की सेवाएं देने वालों से शव ले जाने की बात कही. एम्बुलेंस सेवा प्रदाताओं द्वारा एक हजार से पंद्रह सौ रुपए की मांग करने के बाद पैसे के अभाव में मासूम के पिता पूजाराम जाटव सस्ते वाहन की तलाश में चले गए. दिवंगत मासूम का आठ वर्षीय बड़ा भाई गुलशन शव की रखवाली करने लगा. लगभग 45 मिनट तक एम्बुलेंस की प्रतीक्षा करते समय गुलशन कभी पिता के आने की राह देखता तो कभी छोटे भाई के शव को दुलारते हुए रोने लगता. बाद में स्थानीय अधिकारीयों के हस्तक्षेप के बाद परिवार को एम्बुलेंस की सेवा दी गई और मासूम के शव को घर लाया जा सका. मीडिया रिपोर्ट्स में मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा इस लापरवाही पर सरकार पर हमला बोलने की भी जानकारी दी गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हाल ही में मध्य प्रदेश के मुरैना में एक 8 साल का मासूम पैसे के अभाव में छोटे भाई का शव लेकर बैठे रहने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह दुखद घटना साल 2022 के जुलाई माह में हुई थी, जिसे अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Result: Missing Context
Our Sources
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in