रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkरूड़की में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की वीडियो को भ्रामक दावे के साथ...

रूड़की में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है शेयर

फेसबुक पर एक मिनट की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में आग की तेज लपटों को देखा जा सकता है। वीडियो के आखिर में कुछ घायल युवकों को भी देखा जा सकता है जिनके कपड़े भी फटे हुए हैं और शरीर की खाल भी उतर गई है। दावा किया जा रहा है कि मंगलौर के रूड़की में मिठाई की दुकान में दस गैस सिलेंडर फट गए हैं। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हो गए हैं।  

https://www.facebook.com/wahedali.ali.1004/videos/675717936713783
https://www.facebook.com/100001388600497/videos/3747694755286774

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और https://archive.vn/AOw0Uयहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि इस वीडियो को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/wahedali.ali.1004/videos/675717936713783
https://www.facebook.com/100001388600497/videos/3747694755286774

Fact Checking/Verification

मंगलौर में सिलेंडर ब्लास्ट की वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें कोई परिणाम नहीं मिला।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स का सहारा लिया। पड़ताल के दौरान हमें 7 नवंबर, 2020 को अमर उजाला और दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली।

मंगलौर

इन रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलौर के मेन बाजार में बालाजी स्वीट शॉप पर गैस सिलेंडर फटने से धमाका हो गया था। इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी। यह ब्लास्ट रूड़की के पास मंगलौर की एक मिठाई की दुकान पर 7 नवंबर, 2020 को हुआ था।

YouTube खंगालने पर हमें TV9 भारतवर्ष और ABP Ganga के आधिकारिक चैनल पर अपलोड की गई वीडियो मिली। इस वीडियो में बताया गया है कि इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए थे।

Times of India द्वारा प्रकाशित क गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलौर में मिठाई की दुकान पर गैस सिलेंडर फटने से 13 लोगों घायल हो गए थे।

मंगलौर

अधिक खोजने पर हमें दैनिक जागरण और Times of India द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 30 साल के एक युवक की मौत हो गई थी।

InVID की मदद से मिले कुछ कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें पंजाब केसरी और Chhapra Today के आधिकारिक YouTube चैनल पर 9 जून, 2018 को अपलोड की गई वीडियो मिली।

https://www.youtube.com/watch?v=soeyZorS0K8

इन दोनों वीडियो को देखने के बाद हमने जाना कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के शुरु के 30 सेंकंड के शॉट्स बिहार के गोदाम में दो साल पहले लगी आग के हैं।

वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने रूड़की पुलिस से संपर्क किया और बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि अभी तक यानि 13 नवंबर, 2020 तक इस हादसे में केवल एक युवक की मौत हुई है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो में आग वाले शॉट्स हाल फिलहाल में मंगलौर में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट के नहीं हैं। पड़ताल में हमने पाया कि इस हादसे में केवल 1 व्यक्ति की मौत हुई थी। लोगों को भ्रमित करने के लिए एडिटेड क्लिप वायरल है।


Result: Misleading


Our Sources

Dainik Jagran https://www.jagran.com/uttarakhand/haridwar-eight-people-injured-as-cylinder-blast-in-shop-in-mangalore-at-haridwar-21037424.html

Amar Ujala https://www.amarujala.com/dehradun/roorkee-news-gas-cylinder-blast-in-sweet-shop-eleven-people-injured

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=vElHtT6zt3k

Times of India https://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/gas-cylinder-blast-in-manglaur-injures-13/articleshow/79103941.cms


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular