Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
यह बिहार में शराब तस्करी करते पकड़े गए मौलाना का वीडियो है।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि यह वीडियो बिहार में शराब तस्करी करते पकड़े गए मौलाना का है, जिनसे मिलने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पहुँच गए। हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति का नाम मौलाना मोहम्मद फ़िरोज़ है। मोहम्मद फ़िरोज़ द्वारा पुलिसकर्मियों पर वाहन चेकिंग के दौरान मारपीट का आरोप लगाया गया था। यह वीडियो उसी मामले से जुड़ा हुआ है। इस मामले में एसपी के निर्देश पर जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
एक्स पोस्ट (आर्काइव) में डेढ़ मिनट का वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें एक व्यक्ति रोते हुए पुलिस द्वारा पिटाई करने की आपबीती बताता नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “ये मोलना बिहार का है… यूपी से बिहार में दारू सपलाई करता था फिर क्या हुआ कि बाबा जी पुलिस के हाथ लग गया है यूपी पुलिस ने इनका जो करना था किया ओर फिर बिहार पुलिस को दे दिया है… इस्लाम में शराब हराम है लेकिन शराब की तस्करी हराम नहीं है। मस्जिद के जिस मौलाना को शराब तस्करी के लिए पुलिस ने पकड़ा। उससे मिलने तेजस्वी यादव पहुंच गए।”
ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे ये लोग महाकुंभ में मची भगदड़ के हैं आरोपी? जानें सच
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 2 फरवरी 2025 को पंजाब केसरी के फेसबुक पर की गई पोस्ट में नजर आया। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है “पुलिस की पिटाई के शिकार हुए मौलाना फिरोज से मिले तेजस्वी यादव, बोले- पुलिस निर्दोष आदमी पर जुल्म कर रही है।”
जांच में आगे हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें उक्त वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 3 फरवरी 2025 को दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि 29 जनवरी 2025 को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मौलाना मोहम्मद फ़िरोज़ की बर्बरता से पिटाई का मामले सामने आया था। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मुख्यालय डीएसपी रश्मि को दी गई थी। उन्होंने मौलाना का बयान लेने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों की पड़ताल की। डीएसपी मुख्यालय की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मी और दो चौकीदार को निलंबित कर दिया था और थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी को पद से हटाया गया था।
3 फरवरी 2025 को हिंदुस्तान द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस पर वाहन चेकिंग के दौरान पीटने का आरोप लगाने वाले मौलाना मोहम्मद फ़िरोज़ से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मोतिहारी में मुलाकात की थी। तेजस्वी से मिलकर मोहम्मद फ़िरोज़ ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई थी।
जांच में आगे हमें इस मामले पर मधुबनी पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से किया गया पोस्ट (आर्काइव) मिला। इस पोस्ट में पुलिस अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार द्वारा इस मामले पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का ब्यौरा दिया गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि उक्त वीडियो मोहम्मद फ़िरोज़ की वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा किये गए बल प्रयोग के मामले से जुड़ा है।
पढ़ें: लोगों पर लाठियां बरसाते पुलिसकर्मियों का यह वीडियो महाकुंभ से संबंधित नहीं है
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि बिहार में मोहम्मद फ़िरोज़ की वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा किये गए बल प्रयोग के मामले से जुड़े वीडियो को बिहार में शराब तस्करी करते पकड़े गए मौलाना का वीडियो बताकर फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Source
Facebook post by Punjab Kesari on 2nd February 2025.
Report published by Dainik Jagran on 3rd February 2025.
Report published by Hindustan on 3rd February 2025.
X post by Madhubani Police on 3rd February 2025.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
March 21, 2025
Komal Singh
March 19, 2025
Komal Singh
March 18, 2025