Authors
Claim
ऐसी दवा विकसित हुई है जिसकी एक ख़ुराक खाते ही होगी डायबिटीज खत्म
Fact
फेसबुक पर वायरल हो रहा यह दावा फ़र्ज़ी है।
फेसबुक पर ‘भारत से चिकित्सा समाचार’ पेज से यह दावा तेज़ी से वायरल हो रहा है कि एक भारतीय डॉक्टर ने ऐसी दवा विकसित की है जो एक ही खुराक में ब्लड शुगर को सामान्य कर देती है। इस वीडियो में आगे कहा जाता है कि वह अपने इस परिणाम में इतना विश्वास करते हैं कि डायबिटीज़ ठीक ना कर पाने पर वह आपको 100 मिलियन रूपये देंगे। यह दावा कथित तौर पर इंडिया टीवी पर रजत शर्मा द्वारा किया गया है।
इसी फेसबुक पेज से मधुमेह (Diabetes) से मुक्ति का एक और दावा इसी प्रकार से वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर आज तक का एक वीडियो दिखाया गया है जिसमें पत्रकार सुधीर चौधरी की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि ”डॉ देवी शेट्टी ने एक नवाचारी दवा के साथ एक मिलियन से अधिक भारतीय नागरिकों को पहले ही मधुमेह से मुक्ति दिला दी है। इसके बहुत से इच्छुक लोग होने की वजह से आज इस दवाई की मात्रा ख़त्म हो रही है।” आगे कहा जाता है कि ”नीचे दिए गए बटन को दबाएं और मधुमेह से मुक्ति पाने का मौका प्राप्त करें।”
हालांकि अपनी जांच में हमने पाया की यह दावा फ़र्ज़ी है। इन दोनों वीडियो को फ़र्ज़ी तरीके से बनाया गया है। आज तक और इंडिया टीवी ने ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं चलायी जिससे इन दावों की पुष्टि होती हो। फेसबुक पर किये गए इन दावों के पीछे मकसद लोगों से फ़र्ज़ी लिंक पर अपने फायदे के लिए क्लिक कराना था।
Fact Check/Verification
अपनी जांच की शुरुआत में हमने दोनों ही वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा। देखने से ही पता चलता है की जो शब्द बोले जा रहे हैं और जो सुनाई दे रहे हैं दोनों में बहुत अंतर है। लिपसिंक और बातें मेल नहीं खाती हैं। जिससे साफ़ हो जाता है कि ये दोनों वीडियो एडिटेड हैं।
आगे हमने गूगल कीवर्ड सर्च करके पता लगाने की कोशिश की कि क्या ऐसी कोई रिपोर्ट ‘आज तक‘ या ‘इंडिया टीवी’ ने चलाई है जहाँ इस दावे की पुष्टि होती हो कि ऐसी दवाई आ चुकी है जिसकी सिर्फ एक ख़ुराक से डायबिटीज के रोगी ठीक हो जाते हैं। हमें ऐसी कोई रिपोर्ट तो नहीं मिली लेकिन 14.11.2023 ‘विश्व मधुमेह दिवस’ (World Diabetes Day) के दिन आज तक पर चली पत्रकार सुधीर चौधरी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें वे सभी को मधुमेह नियंत्रित करने और स्वस्थ जीवन जीने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन इसके दौरान वे ऐसी किसी दवाई का ज़िक्र नहीं करते जिसकी एक ख़ुराक खाते ही मधुमेह ठीक हो जायेगा। इस पर पूरी रिपोर्ट यहाँ देखें।
वायरल दावे में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। इस लिंक के डोमेन और अन्य जानकारी को हमने WHOis पर खोजा, पर हमने पाया कि यह वेबसाइट कुछ समय पहले ही 18.09.2023 को रजिस्टर हुई है। साथ ही रेजिस्ट्रेन्ट कांटेक्ट में नाम को प्राइवेट रखा गया है और पता एरिज़ोना, यू.एस. दिया है।
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि फेसबुक पेज पर किये गए डायबिटीज की दवाई से जुड़े सभी दावे फ़र्ज़ी हैं। इन दावों के पीछे का मकसद लोगों का ध्यान आकर्षित कर उन्हें निजी फायदे के लिए फ़र्ज़ी वेबसाइट पर क्लिक कराना था।
Result: False
Our Sources
Report by Sudhir Chaudhry
Information about domain and registration on WHOis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z