Fact Check
Fact Check: क्या कर्नाटक में पीएम मोदी का पुतला जलाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लुंगी में लगी आग? वायरल वीडियो की कहानी कुछ और है
Claim
कर्नाटक में पीएम मोदी का पुतला जलाते समय पांच कांग्रेसियों की लुंगी में आग लग गई। पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।

Fact
पुतला जलाते कुछ लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पोस्ट के जरिए कहा जा रहा है कि कर्नाटक में मोदी का पुतला जलाते कांग्रेसियों की लुंगी में आग लग गई। इस वीडियो में ‘लुंगी डांस’ गाने का एक ऑडियो भी जोड़ा गया है। दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढना शुरू किया।
कीफ्रेम के साथ कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें 30 दिसंबर 2015 को आजतक द्वारा प्रकाशित एक खबर प्राप्त हुई। इस खबर में बताया गया है कि पुतला जलाते वक्त तमिलनाडु में AIDMK के कार्यकर्ताओं की लुंगी में आग लग गई थी। हालांकि, यह वह वीडियो नहीं है जो अभी वायरल हो रहा है।
कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें 5 जुलाई 2012 को Asianetnews के यूट्यूब चैनल पर मलयालम भाषा में अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। वीडियो में बताया गया है कि यह घटना केरल के पथानामथिट्टा की है, जहां केएसयू (केरल स्टूडेंट यूनियन) के कार्यकर्ता एमजी विश्वविद्यालय के वीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। चांसलर का पुतला फूंकने के समय एक व्यक्ति ने उस वक्त आग लगा दी, जब एक दूसरा कार्यकर्ता पुतले पर पेट्रोल डाल रहा था। इसके चलते कुछ कार्यकर्ताओं के कपड़ों में आग लग गई। बतौर रिपोर्ट, इस घटना में दो कार्यकर्ता जख्मी हो गए थे।
पढ़ें- क्या राहुल गांधी की रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे?
केएसयू के बारे में जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें केएसयू की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चला कि यह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राज्य में स्टूडेंट यूनियन है।
पड़ताल के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो कर्नाटक का नहीं, बल्कि केरल का है, जहां केएसयू के कार्यकर्ताओं ने एमजी विश्वविद्यालय के चांसलर के खिलाफ प्रदर्शन किया था। करीब 12 साल पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result- False
Sources
Asianet news YouTube Video On 5 July, 2012
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z