रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या ट्रेनों में मोदी सरकार का गुणगान गाने के लिए भर्ती होंगे...

क्या ट्रेनों में मोदी सरकार का गुणगान गाने के लिए भर्ती होंगे तीन हजार भिखारी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फेक दावा

ट्विटर पर TheNation18.com नामक वेबसाइट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि ट्रेनों में मोदी सरकार का गुणगान गाने के लिए भर्ती होंगे तीन हजार भिखारी। 

ट्विटर पर TheNation18.com नामक वेबसाइट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि ट्रेनों में मोदी सरकार का गुणगान गाने के लिए भर्ती होंगे तीन हजार भिखारी।

वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

The Nation 18 द्वारा प्रकाशित लेख के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

वायरल दावे को फेसबुक पर भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

कुछ लोकल वेबसाइट द्वारा दावा किया जा रहा है कि ट्रेनों में मोदी सरकार का गुणगान गाने के लिए भर्ती होंगे तीन हजार भिखारी। लेकिन हमें इस दावे से संबंधित कोई आधिकारिक परिणाम नहीं मिला।  

अधिक जानकारी के लिए हमने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला।

अधिक जानकारी के लिए हमने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला।

पड़ताल के दौरान हमें पीयूष गोयल के आधिकारिक हैंडल पर वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

वायरल दावे से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमने Ministry of Information and Broadcasting की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

अधिक खोजने पर हमें PIB Fact Check द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल खबर का खंडन किया गया है।

ट्वीट में बताया गया है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है। यह दावा फर्ज़ी है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि ट्रेनों में मोदी सरकार का गुणगान गाने के लिए तीन हजार भिखारियों की भर्ती नहीं होगी। हमारी पड़ताल में हमने पाया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है।


Result: False


Our Sources

Ministry of Information & Broadcasting https://mib.gov.in/hi

Twitter https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1294843066256252928


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular