Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी का यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 150 तोले सोने के हार से सम्मान किया. वीडियो को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर आपत्ति जताने वाला यूएई अब पीएम मोदी का सम्मान कर रहा है.
Fact
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर सामने आया कि यह वीडियो अगस्त 2019 का है, न कि हाल फिलहाल का. उस समय प्रधानमंत्री मोदी को यूएई का सर्वोच्च पुरस्कार “ऑर्डर ऑफ जायद” मिला था. इस कार्यक्रम का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया था, जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.
पीएम मोदी ने खुद भी ट्वीट करते हुए उनको मिले इस सम्मान की जानकारी दी थी. यह सम्मान यूएई के पहले राष्ट्रपति शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर दिया जाता है. इस तरह हमारी जांच में यह साबित हो जाता है कि यूएई की तरफ से पीएम मोदी को ये सम्मान लगभग तीन साल पहले दिया गया था. इसका नूपुर शर्मा वाले मामले से कोई संबंध नहीं है.
Result: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in