शुक्रवार, जनवरी 3, 2025
शुक्रवार, जनवरी 3, 2025

HomeFact Checkकेरल टीम के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर सोशल मीडिया में...

केरल टीम के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर सोशल मीडिया में वायरल हुआ फेक दावा

37 गेंदों में शतक बनाकर रातों-रात लाइमलाइट में आने वाले बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (mohammad azharuddin) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल एक न्यूज पोर्टल का स्क्रीनशॉट जिसमें बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (mohammad azharuddin) की फोटो लगी हुई है, इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि केरल में जन्मे इस मुस्लिम लड़के ने मुंबई में किया विस्फोट। 

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=3696662447087251&set=a.341210602632469&type=3
https://www.facebook.com/groups/326214118444350/permalink/406900520375709
https://www.facebook.com/TheGhatiyaShow/posts/220363936367145

पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। जिसके बाद हमें वायरल हो रही न्यूज पोर्टल, द न्यूज मिनट की असली पोस्ट मिली। जिसकी हेडलाइन में लिखा गया था केरल के ओपनर ने सिर्फ 37 गेंदों में बनाई सेंचुरी। 

छानबीन के दौरान हमें द न्यूज मिनट की एडिटर इन चीफ धान्या राजेंद्र का ट्वीटर हैंडल मिला। अपने ट्विटर हैंडल पर धान्या ने ट्वीट कर वायरल हो रही पोस्ट को गलत बताया था। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा था, मैं इस फेक स्क्रीनशॉट को देखकर काफी दुखी हूं। उससे भी ज्यादा दुखी उन पत्रकारों के व्यवहार से हूं, जो इस तरह की फेक ख़बरें फैला रहे हैं। हमने ऐसी हेड लाइन के साथ कोई पोस्ट नहीं की है। 

पड़ताल के दौरान बीसीसीआई का एक ट्वीट भी मिला। जिसमें सिर्फ 37 गेंदों में सेंचुरी मारने पर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन की जमकर तारीफ की गई थी। हमें द क्विंट और बिज़नेस स्टैंडर्ड के आर्टिकल भी मिले। जिसके मुताबिक केरल क्रिकेट एसोसिएशन मोहम्मद अजहरुद्दीन (mohammad azharuddin) के इस प्रदर्शन से काफी खुश है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की प्रशंसा करते हुए उन्हें (mohammad azharuddin) को 1 लाख 40 हजार रुपए का इनाम भी दिया था।  

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, द न्यूज मिनट की असली पोस्ट को फोटोशॉप्ड करके गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। द न्यूज मिनट ने अपनी पोस्ट की हेडलाइन में लिखा है, ‘केरल के ओपनर ने सिर्फ 37 गेंदों में बनाई सेंचुरी।’ जबकि फेक पोस्ट में बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (mohammad azharuddin) की फोटो को लगाकर, केरल में जन्मे मुस्लिम लड़के ने मुंबई में किया विस्फोट लिखा गया है। 

Result: Misleading


Our Sources

Google

twitter – https://twitter.com/dhanyarajendran/status/1350467669993029634

TMN – https://www.thenewsminute.com/article/kerala-opener-azharuddeen-who-scored-century-37-balls-wins-hearts-141452

Qunit – https://www.thequint.com/sports/cricket/kerala-cricket-association-to-reward-mohammed-azharuddeen-after-37-ball-century


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular