Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं और बेंगलुरु में उनका इलाज चल रहा है.
उपरोक्त ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. ट्वीट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर तमाम न्यूज़ चैनल्स के पैरोडी एकाउंट्स को आपने भी देखा होगा. कई बार ये पैरोडी एकाउंट्स हास्य के संदर्भ में कोई ट्वीट या पोस्ट करते हैं तो कई बार इनके हास्य के संदर्भ में किये गए पोस्ट्स इतने असली लगते हैं कि एक आम सोशल मीडिया यूजर के लिए सही गलत का भेद कर पाना काफी मुश्किल होता है. पूर्व में हमने कई पत्रकारों एवं साधारण सोशल मीडिया यूजर्स को किसी की बीमारी या उसके मृत्यु से संबंधित फेक न्यूज़ फैलाते देखा है. कुछ ऐसा ही वाकया मशहूर यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ हुआ. संदीप माहेश्वरी युवाओं की तमाम समस्याओं के समाधान बताने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनका खुद डिप्रेशन का शिकार होना ना केवल आश्चर्यजनक है बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी काफी चिंताजनक है. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे कुछ कीवर्ड्स की सहायता से माहेश्वरी के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी प्राप्त करनी चाही। लेकिन हमें उनके डिप्रेशन से संबंधित कोई खबर नहीं मिली.
इसके बाद हमने संदीप माहेश्वरी के ट्विटर अकाउंट का रुख किया। लेकिन वहां भी हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिली. गौरतलब है कि संदीप माहेश्वरी के नाम पर बने इस ट्विटर हैंडल से आखिरी ट्वीट 20 सितम्बर को किया गया था.
इसके बाद हमने माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल का रुख किया जहां हमें 26 नवंबर, 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला जिसमें माहेश्वरी ने सोशल मीडिया पर वायरल अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को महज अफवाह बताया है.
गौरतलब है कि अपने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों पर कटाक्ष करते हुए माहेश्वरी कहते हैं कि “मुझे बहुत ही खुशी हो रही है आप लोगों को यह बताते हुए कि मैं अब परमानेंटली मार्स पर शिफ्ट हो गया हूं. और ये जो पूरा स्टूडियो आप यहां पर देख रहे हैं… ये अभी-अभी हमने यहां पर सेटअप किया है. और अबसे मेरी सारी वीडियोज यहीं से यानि मंगल ग्रह से अपलोड होंगी. मैं कल रात को यहां पर बहुत ही चैन से सो रहा था कि तभी मेरे पास कुछ मैसेजेस आने शुरू हो गए. मैंने देखा कि एक न्यूज है जो कि अर्थ पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है कि मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी हुए डिप्रेशन का शिकार और बैंगलोर में चल रहा है इलाज. उस मैसेज के ऊपर लिखा था ‘दैनिक खासकर’… ये दैनिक भास्कर तो मैंने सुना है, दैनिक खासकर? मैंने तो नही सुना, हो सकता है आप लोगों ने सुना होगा तभी फॉरवर्ड कर रहे हो. आप लोगों ने जांचा होगा, परखा होगा, कुछ रिसर्च की होगी, कहीं ना कहीं इसके बारे में पढ़ा होगा, आपने सुना होगा दैनिक खासकर के बारे में… तभी तो फॉरवर्ड कर रहे हो, वर्ना क्यों करते. इन फैक्ट ये पहली बार नही हुआ है, कई बार पहले भी हो चुका है. एक बार मैं चांद पर गया हुआ था हॉलिडे के लिए तब भी मेरे पास न्यूज़ आई थी कि संदीप माहेश्वरी को हार्ट अटैक हो गया है, उसको पढ़कर मैं इतना हंसा कि थोड़ी बहुत ब्लॉकेज आ भी गई होगी तो उसको पढ़कर वो भी खुल गई होगी. अब मेरे दिल मे जो कुछ भी था मैंने आप लोगों को कह दिया है, अब आप लोगों के ऊपर है कि आप इस न्यूज़ को सच मानते हो कि झूठ कि इस वक्त मैं मंगल ग्रह पर हूं.”
बता दें कि माहेश्वरी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किये गए इस वीडियो के अंत में उन्होंने लोगों से फेक न्यूज़ ना फैलाने की अपील भी की है.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो जाती है कि मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी डिप्रेशन के शिकार नहीं हुए हैं और ना ही इसके इलाज के लिए वह बैंगलोर गए हैं.
YouTube video published by Sandeep Maheshwari
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in