मंगलवार, दिसम्बर 24, 2024
मंगलवार, दिसम्बर 24, 2024

HomeFact CheckReligionक्या राम मंदिर के लिए मुकेश अम्बानी ने दिए 33 किलो सोने...

क्या राम मंदिर के लिए मुकेश अम्बानी ने दिए 33 किलो सोने के मुकुट? जानिए क्या है वायरल दावे का पूरा सच

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी और उनकी पत्नी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए सोने से बने 33 किलो वजन के 3 मुकुट दान करने का फैसला किया है। दावा किया गया है कि ये मुकुट मंदिर की मूर्तियों पर लगाए जायेंगे।

बात भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में धर्म की करें तो यह ऐसा विषय है जो गाहे-बगाहे चर्चा का विषय बना ही रहता है। देश का एक बड़ा तबका धर्म के मामले में बहुत ही संवेदनशील है। इसी क्रम में बात अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की करें तो इस पर आये दिन सोशल मीडिया में कई दावे सुर्ख़ियों में रहते हैं। बात राम मंदिर की करें तो पता चलता है कि मंदिर निर्माण के लिए कुछ लोग गलत तरीके से चन्दा मांगते हुए पकड़े गए। मध्य प्रदेश में तो कुछ लोग फ़र्ज़ी ट्रस्ट बनाकर लोगों से मंदिर बनाने के नाम पर अवैध उगाही करते नजर आये। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बात राम मंदिर के लिए चंदे की करें तो अब तक अरबों रुपये मंदिर के निर्माण के लिए देश-दुनिया के कई कोनों से जुटाए जा चुके हैं। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, जो मंदिर निर्माण की एक वैध संस्था है के मुताबिक़ बीते 15 जनवरी तक मंदिर के लिए कुल 600 करोड़ रुपये का चन्दा प्राप्त किया जा चुका है।

इसी बीच देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी के नाम पर मंदिर को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए मुकेश और उनकी पत्नी 33 किलो वजन के 3 सोने के मुकुट भेंट करने वाले हैं। सोशल मीडिया पोस्ट को देखने पर एक बार ऐसा भी लगा कि हो सकता है कि आस्था के नाम पर मुकेश अम्बानी ने इस तरह के किसी दान को देना का ऐलान किया हो। लेकिन मंदिर के नाम पर पहले भी उन्हें लेकर फेक खबरें फैलाई जा चुकी हैं, जिसका हमारी टीम ने पर्दाफाश किया है। लिहाजा इस वायरल दावे का सच जानना जरुरी था। वायरल दावे को सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। Crowd Tangle टूल पर वायरल दावे को खोजने पर पता चला कि इसे कई हजार लोगों ने शेयर और लाइक किया है।

https://www.facebook.com/105915388047311/posts/140006711304845/

https://www.facebook.com/groups/sudhir.chaudhari/permalink/1434525403581663

मुकेश अम्बानी द्वारा राम मंदिर को सोने के मुकुट दिये जाने सम्बन्धी ट्विटर पर वायरल कई अन्य दावों को यहाँ देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

अयोध्या का राम मंदिर देश के लिए ही नहीं दुनिया के लिए भी एक ऐसा मुद्दा था जिसपर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा की जाती रही है। सर्वोच्च न्यायालय ने 9 नवम्बर साल 2019 में इस बहुचर्चित मामले का पटाक्षेप करते हुए अपना फैसला राम मंदिर के पक्ष में सुना दिया था। अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण आरम्भ हो चुका है। इसी मंदिर को लेकर मुकेश अम्बानी के नाम पर वायरल हुए दावे का सच जानने के लिए सबसे पहले कुछ कीवर्ड के सहारे गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जहां इस बात को बताया गया हो कि मुकेश अम्बानी 33 किलो वजन के 3 सोने के मुकुट दान करने वाले हैं। खोज के दौरान हमें ABP द्वारा साल 2020 में प्रकाशित एक लेख मिला। लेख में इस बात का जिक्र किया गया है कि राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में भाग लेने के लिए देश की कई नामचीन हस्तियों को आमंत्रण दिया गया था। जिसमें रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अम्बानी का नाम भी शामिल था।

वायरल दावे की सटीक जानकारी के लिए हमने मुकेश अम्बानी का सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगालना शुरू किया। इस दौरान ट्विटर पर हमें मुकेश अम्बानी के नाम पर कोई वेरिफाइड हैंडल नहीं दिखाई दिया। जाहिर सी बात है कि यदि वे ट्विटर पर होते तो उनका अकाउंट जरूर वेरिफाई होता। इस दौरान हमें साल 2020 में The print द्वारा प्रकाशित एक लेख मिला। जहां सम्भावना जताई गई है की मुकेश अम्बानी की सोशल मीडिया पर मौजूदगी नहीं है।

वायरल दावे पर अधिक जानकारी जुटाने के लिए हमने रिलायंस इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट का भी रुख किया। वहाँ काफी ढूंढने के बाद भी इस तरह का कोई लिखित प्रमाण नहीं मिला, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो पाती। खोज के दौरान हमने रिलायंस फाउंडेशन के आधिकारिक वेबसाइट को भी खंगाला। इस दौरान फाउंडेशन द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्तियों को भी पढ़ा। लेकिन कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि अम्बानी दंपत्ति राम मंदिर के लिए सोने के मुकुट दान करने वाला है।

मुकेश अम्बानी ने राम मंदिर के लिए क्या सोने के मुकुट दान किए हैं, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र संस्था के एक पदाधिकारी से फोन पर वार्ता की। इस दौरान पता चला कि मुकेश अम्बानी या उनकी पत्नी की तरफ से अभी तक वायरल हो रहे दावे जैसा कोई भी प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।

Conclusion

हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि रिलायंस के प्रमुख मुकेश अम्बानी और उनकी पत्नी ने राम मंदिर निर्माण के लिए अभी तक 33 किलो सोने के मुकुट देने जैसी कोई भी घोषणा नहीं की है। सोशल मीडिया पर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।

Result- False

Sources

Reliance Foundation- https://www.reliancefoundation.org/press-releases

Ram Janm Bhumi teerth Kshetra Trust

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular