सोशल मीडिया पर दो व्यक्तियों की तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुंबई की मस्जिदों में ‘नाई जिहाद’ करने के लिए पैसा दिया जा रहा है. दावे के अनुसार, मुंबई में एक मुस्लिम ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि मस्जिदों में मुस्लिमों को सिखाया जाता है कि कैसे हिंदू कस्टमर को एड्स वाले ब्लेड से चीरा लगाना है.
इसके साथ ही, दावे में लिखा है कि मस्जिदों में लड़कों को अंदरूनी युद्ध के लिए भी तैयार किया जा रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए फेसबुक और ट्विटर यूजर्स लोगों को आगाह कर रहे हैं कि हिंदू नाई से ही कटिंग व शेविंग करवाएं.


Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को बिंग सर्च इंजन पर रिवर्स सर्च करने पर हमें इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट मिली. 18 जुलाई 2013 को प्रकाशित हुई इस खबर में वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है.

खबर में बताया गया है कि मुंबई पुलिस ने बिहार के छपरा जिले से इरफान खान नाम के एक भोजपुरी एक्टर और उसके दोस्त संजय यादव को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. दोनों पर चोरी के क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और बिल बुक के जरिए खरीदारी करने के आरोप थे.
पुलिस ने दोनों के पास से सोने की ज्वेलरी, 30 क्रेडिट कार्ड, 17 चेक बुक व एक बिल बुक बरामद की थी. इस मामले पर इंडिया टीवी ने उस समय एक यूट्यूब वीडियो भी अपलोड किया था. एबीपी न्यूज़ ने भी इस मामले पर 18 जुलाई 2013 को यूट्यूब पर खबर अपलोड की थी.
यह भी पढ़ें…चीतों की ये अद्भुत तस्वीर कूनो नेशनल पार्क की नहीं है
साथ ही इंटरनेट पर खोजने पर हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली कि मुंबई में ‘नाई जिहाद’ जैसा कोई मामला सामने आया है. पड़ताल में हमें यह भी पता चला कि यह भ्रामक पोस्ट 2019 में भी वायरल हुआ था.
Conclusion
हमारी पड़ताल से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल पोस्ट के साथ झूठा सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है. वायरल तस्वीर 2013 में पकड़े गए चोरी के आरोपियों की है. इसमें ‘नाई जिहाद’ जैसा कुछ नहीं है.
Result: False
Our Sources
Reports of India TV, published on July 18, 2013
Video of ABP News uploaded on July 18, 2013
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in