मंगलवार, मार्च 19, 2024
मंगलवार, मार्च 19, 2024

होमFact CheckFact Check: नटराज पेंसिल कंपनी लोगों को घर बैठे दे रही है...

Fact Check: नटराज पेंसिल कंपनी लोगों को घर बैठे दे रही है नौकरी का ऑफर? यहां जानें सच

Claim

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये दावा किया जा रहा है कि नटराज पेंसिल कंपनी लोगों को घर बैठे पैसा कमाने का ऑफर दे रही है।

नटराज पेंसिल

Fact

घर बैठे लोगों को रोजगार देने का दावा करने वाली इस पोस्ट का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजा। इस दौरान हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 1 जनवरी 2022 को छपा एक लेख प्राप्त हुआ। इस लेख में बताया गया है कि नारायणगढ़ के मनकापुर की एक युवती गार्गी ने इस तरह के एक विज्ञापन के लालच में आकर 13 हजार रुपए गंवा दिए।

वायरल पोस्ट का सच जानने के लिए कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान पेंसिल्स डॉट कॉम की वेबसाइट पर इस वायरल दावे को लेकर एक वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो में बताया गया है कि नटराज पेंसिल को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबर फेक है। कंपनी ने इस तरह का कोई विज्ञापन नहीं निकाला है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी यह दावा वायरल हुआ था, जिसका मराठी भाषा में फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि नटराज पेंसिल के नाम पर घर बैठे लोगों को नौकरी देने का यह वायरल दावा फर्जी है।

Result- False

Our Sources
Video Hindustan Pencils
News published by Jagaran.com

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular