शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

होमFact CheckNDTV सहित कई मीडिया संस्थानों ने गुजरात स्थित तनिष्क स्टोर पर भीड़...

NDTV सहित कई मीडिया संस्थानों ने गुजरात स्थित तनिष्क स्टोर पर भीड़ द्वारा हमले की झूठी खबर की प्रकाशित

Authors

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

न्यूज़ चैनल NDTV तथा अन्य मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि एक भीड़ ने गुजरात के गांधीधाम स्थित तनिष्क स्टोर पर धावा बोल दिया है.

Fact Check/Verification

विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तनिष्क द्वारा जारी किया गया एक वीडियो काफी चर्चा में है. उक्त वीडियो को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तनिष्क के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने तनिष्क का बहिष्कार करने और उनसे माफ़ी की मांग की थी जिसके बाद तनिष्क ने विवादित वीडियो को हटा लिया था. इसी क्रम में आज कई मीडिया संस्थानों ने यह दावा किया कि उक्त वीडियो से उपजे जनाक्रोश की वजह से गुजरात के गांधीधाम में स्थित तनिष्क के एक स्टोर पर उग्र भीड़ ने धावा बोल दिया तथा मैनेजर से माफीनामा लिखवाया.

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले NDTV के द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट की छानबीन शुरू की. बता दें कि एनडीटीवी द्वारा प्रकाशित यह रिपोर्ट प्रकाशन के बाद अब तक कुल 6 बार अपडेट किया जा चुका है.

NDTV द्वारा 14 अक्टूबर, 2020 को 1:17 pm पर किया गया अपडेट यहां देखा जा सकता है: https://archive.vn/cV9rA

NDTV द्वारा 14 अक्टूबर, 2020 को 3:03 pm पर किया गया अपडेट यहां देखा जा सकता है: https://archive.vn/5zikP

NDTV द्वारा 14 अक्टूबर, 2020 को 3:28 pm पर किया गया अपडेट यहां देखा जा सकता है: https://archive.vn/k7U5W

NDTV द्वारा 14 अक्टूबर, 2020 को 4:02 pm पर किया गया अपडेट यहां देखा जा सकता है:  https://archive.vn/z2YHo

NDTV द्वारा 14 अक्टूबर, 2020 को 5:19 pm पर किया गया अपडेट यहां देखा जा सकता है: https://archive.vn/blYfS

NDTV द्वारा 14 अक्टूबर, 2020 को 8:49 pm पर किया गया अपडेट यहां देखा जा सकता है: https://archive.vn/FqJcl


ऐसा नहीं है कि इस खबर को सिर्फ NDTV ने ही रिपोर्ट किया था बल्कि कई अन्य मीडिया संस्थान जैसे कि ScoopWhoop, India.com, India TV, Business Today, IBTimes और The Logical Indian ने भी कुछ इस तरह का दावा किया था. अभिनेत्री स्वरा भास्कर, कांग्रेस की पश्चिम बंगाल यूथ इकाई, NDTV के पत्रकार संकेत उपाध्याय, Advaid, आसिफ खान, दिनेश गुंडु राव, डेक्कन हेरलड के पत्रकार फुरकान मोहरकान, कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद समेत अन्य कई ने भी कुछ इस तरह का ही दावा किया.


बात अगर वायरल दावे की करें तो NDTV ने जैसे ही तनिष्क के गांधीधाम स्थित स्टोर पर भीड़ द्वारा हमले की खबर प्रसारित किया वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस खबर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त देना शुरू कर दिया. इन्हीं सोशल मीडिया यूजर्स में से एक The Skin Doctor नामक एक यूजर ने दावा किया कि उन्होंने उक्त स्टोर के मैनेजर से बातचीत की है जहां इस घटना को गलत बताया गया है. उन्होंने इस बातचीत की एक रिकॉर्डिंग भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हालांकि इस रिकॉर्डिंग के सत्यता की जांच नहीं हो पाई है.

बता दें इसके बाद से तमाम यूजर्स ने इस दावे को लेकर NDTV को घेरना शुरू किया जिसके बाद NDTV ने चुपके से अपनी रिपोर्ट्स को अपडेट करना शुरू किया. अगर NDTV द्वारा उक्त रिपोर्ट में किये गए अपडेट्स को ध्यान से देखा जाये तो पता चलता है कि NDTV ने पूरे मामले को लेकर बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग की है. रिपोर्ट को कब-कब अपडेट किया गया इसमें भी NDTV ने बिलकुल भी पारदर्शिता नहीं बरती और एक अपडेट का समय पहले 03:03 pm लिखा फिर उसे  03:00 pm बना दिया. इतना ही नहीं NDTV ने अपने रिपोर्ट में किये गए तमाम अपडेट्स में पूरी खबर को बदल कर रख दिया. जहां शुरू में NDTV ने भीड़ द्वारा स्टोर पर अटैक की बात कही तो वहीं बाद में रिपोर्ट को अपडेट कर ‘भीड़ द्वारा हमले’ को ‘2 लोगों द्वारा धमकी’ में तब्दील कर दिया गया. 

Comparison between two versions of the NDTV report

NDTV द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट को ना सिर्फ गुजरात पुलिस बल्कि वहां के गृह मंत्री ने भी झूठा बताया है.


Screenshot of Facebook post by East Kutch Police

News18 के लिए कार्यरत पत्रकार जनक दवे, समाचार एजेंसी ANI एवं Desh Gujarat ने भी अलग-अलग पुलिस अधिकारियों के मार्फ़त एनडीटीवी की रिपोर्ट को गलत बताया है. बता दें कि समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए पूर्वी कच्छ के एसपी मयूर पाटिल ने बताया कि 12 अक्टूबर को 2 लोग तनिष्क के गांधीधाम स्थित स्टोर पर गए और गुजराती में माफीनामे की मांग की. दुकान मालिक ने यह मांग पूरी कर दी है फिर भी उसे धमकियां मिल रही थी. स्टोर पर अटैक होने की खबर बिल्कुल झूठी और निराधार है. गौरतलब है कि स्टोर के मैनेजर राहुल मनुजा ने भी स्टोर पर हमले की खबर को फर्जी बताया है.


बता दें कि मीडिया द्वारा रिपोर्ट्स को अपडेट कर फेक न्यूज़ फैलाने की यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि पूर्व में भी कई बार हमारी टीम द्वारा इस तरह की फेक न्यूज़ का सच बाहर लाया जा चुका है.

https://newschecker.in/coronavirus/the-quint-edits-re-edits-to-defend-a-misleading-report/
https://newschecker.in/english/did-rss-chief-mohan-bhagwat-say-nationalism-implies-nazism/
https://newschecker.in/coronavirus/did-the-railways-announce-to-run-a-special-train-by-the-name-jan-sadharan-for-migrant-laborers-abp-majha-published-misleading-report/

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह साबित होता है कि एनडीटीवी एवं अन्य ने तनिष्क के गुजरात में गाँधीधाम स्थित स्टोर पर भीड़ द्वारा हमले की भ्रामक खबर प्रसारित की.

Result: Misleading

Sources: ANI, Kutch Police

Authors

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

Saurabh Pandey
Saurabh Pandey
A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular