Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
नेपाल में रैली के दौरान लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए
वीडियो नेपाल का नहीं है, बल्कि सिक्किम के गंगटोक में निकाली गई 'हर घर तिरंगा' यात्रा का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें लोग भारतीय झंडे के साथ मार्च करते हुए भारत समर्थित नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि नेपाल में हिंदू राष्ट्र की मांग करते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए जा रहे हैं.
हालांकि, हमारी जांच में यह सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो असल में भारत के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में निकाली गई ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा का है.
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी. कार्की ने केपी शर्मा ओली की जगह ली है, जिन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों और सोशल मीडिया बैन के ख़िलाफ़ युवाओं के व्यापक विरोध के बीच इस्तीफ़ा दे दिया था.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बहुत बड़ा शुभ संयोग बन रहा है बहुत जल्द शुभ समाचार मिलने वाला है भारत के हिन्दू राष्ट्र के लिए अब आवाज नेपाल से आ रही है.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें एक बोर्ड नज़र आता है, जिस पर लिखा है ‘PM EKTA MALL’. इसके बारे में सर्च करने पर पता चला कि यह केंद्र सरकार की एक राष्ट्रीय पहल है, जिसका मकसद भारत के अलग-अलग राज्यों के हस्तशिल्प, हथकरघा और पारंपरिक उत्पादों को एक मंच पर लाकर दुनिया के सामने पेश करना है.

PIB की 29 जुलाई 2025 की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, पीएम एकता मॉल 27 राज्य के ODOP, GI और हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है. इससे इतना स्पष्ट हो गया कि वीडियो भारत के किसी राज्य का है और इसका नेपाल से कोई संबंध नहीं है.
नेपाल में लगे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे?
इसके बाद, हमने रिवर्स इमेज सर्च के जरिए वीडियो के मूल स्रोत को खोजने की कोशिश की. हमें हूबहू वीडियो सिक्किम के गंगटोक स्थित डिजिटल क्रिएटर दन्नी नमखा कॉमन मैन के फ़ेसबुक पेज पर 12 अगस्त 2025 को पोस्ट किया गया मिला, जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया था कि यह गंगटोक में एमजी रोड से मनन केंद्र तक निकाली गई ‘हर घर तिरंगा’ रैली का वीडियो है.
इस हिंट के आधार पर हमने यूट्यूब सर्च किया, तो हमें न्यूज़ आउटलेट ‘ईस्ट मोजो’ की 12 अगस्त 2025 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का ही ब्रॉडर वर्शन दिखाया गया है, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते जुलते दृश्य देखे जा सकते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया कि 12 अगस्त को गंगटोक में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत ‘हर घर तिरंगा’ रैली के साथ हुई. इस रैली में राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले, कैबिनेट मंत्री, विधायक, नागरिक और स्कूली बच्चे शामिल हुए. रैली एमजी रोड से शुरू होकर लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मनन केंद्र पर ख़त्म हुई.
इसी रैली की तस्वीरें हमें मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले के फ़ेसबुक पोस्ट पर भी मिलीं. इसमें उन्हें सफ़ेद कुरते-पजामे में देखा जा सकता है, जबकि राज्यपाल केसरिया बंडी में हैं.
नीचे हमने मुख्यमंत्री के फ़ेसबुक पोस्ट और वायरल वीडियो के दृश्यों का तुलनात्मक विश्लेषण दिया है.

राजभवन सिक्किम की आधिकारिक वेबसाइट और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस रैली के बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया कि राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सहित हजारों लोगों ने ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा में भाग लिया.
स्पष्ट है कि वायरल वीडियो नेपाल का नहीं, बल्कि सिक्किम के गंगटोक में इसी साल अगस्त में निकाली गई ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा का है.
Sources
PM Ekta Mall, Invest India
PIB Press Release, Dated July 29, 2025
Facebook Post by Danny Namkha Common Man, August 12, 2025
YouTube Video by EastMojo, August 12, 2025
Facebook Post by Sikkim CM Prem Singh Tamang-Golay, August 12, 2025
Rajbhavan Sikkim Press Release
Report by Jagran, August 12, 2025
Runjay Kumar
October 11, 2025
Runjay Kumar
September 27, 2025
Runjay Kumar
September 16, 2025