सोशल मीडिया यूजर्स ने नेपाल में बीते मंगलवार को हनुमान जी के जन्म के नाम पर एक कोलाज शेयर किया है।
हिन्दू मान्यता के अनुसार हनुमान जी को कई अन्य नामों से जाना जाता है, जिनमे अंजनीपुत्र, पवनपुत्र, बजरंगबली एवं संकटमोचक आदि प्रमुख हैं. हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग अक्सर किसी विपदा या संकट की घड़ी में हनुमान जी को याद करते हैं. ऐसा करने के पीछे लोगों की मान्यता है कि हनुमान जी उनके दुखों को दूर करते हैं.
हिन्दू धर्म-ग्रंथों के अनुसार हनुमान जी को भगवान राम का अनन्य भक्त माना जाता है. हिन्दू मान्यता के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी को क्यों समर्पित है इस विषय पर NDTV द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक़, “पौराणिक मान्यताओं और विशेष कर स्कंद पुराण (Skand Puran) के अनुसार, मंगलवार के दिन ही हनुमान जी (Hanuman Ji) का जन्म हुआ था, जिसके चलते यह दिन बजरंग बली (Bajrangbali) की पूजा के लिए समर्पित है.”
इसी क्रम में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नेपाल में बीते मंगलवार को हनुमान जी के जन्म के नाम पर एक कोलाज शेयर किया है।

Fact Check/Verification
नेपाल में बीते मंगलवार को हनुमान जी के जन्म के नाम पर शेयर किये जा रहे इस कोलाज की पड़ताल के लिए, हमने इसमें मौजूद एक तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि पूँछों के साथ पैदा हुए बच्चे की यह तस्वीर साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

Philippine Trending News – PhilNews नामक वेबसाइट द्वारा 17 जून, 2019 को प्रकाशित लेख में पूँछों के साथ पैदा हुए बच्चे की तस्वीर को बांग्लादेश का बताया गया है. viralbuzzmakers.com नामक वेबसाइट द्वारा प्रकाशित लेख में भी वायरल तस्वीर को बांग्लादेश का बताया गया है. बता दें कि viralbuzzmakers.com ने यह लेख Dhaka Tribune के हवाले से प्रकाशित की है. हालांकि, Dhaka Tribune द्वारा प्रकाशित लेख में यह वायरल तस्वीर मौजूद नही है.

Hana Çômanî नामक ट्विटर यूजर ने भी वायरल तस्वीर को 13 जून, 2019 को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया था.
Mosalsalat Pro नामक वेबसाइट द्वारा 19 जून, 2019 को प्रकाशित लेख के अनुसार, यह तस्वीर बांग्लादेश की है. बता दें कि उक्त वेबसाइट ने पूँछों के साथ पैदा हुए बच्चे का एक वीडियो भी प्रकाशित किया गया है. Mosalsalat Pro द्वारा प्रकाशित वीडियो में पूँछों के साथ पैदा हुए इस बच्चे के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Newschecker की Bangladesh टीम की सहायता से हमें Bangladesh Times तथा dainikchandpur.com द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए, जिनमे वायरल तस्वीर को बांग्लादेश का बताया गया है.
इंसानी शरीर में पूँछों के बारे में अधिक जानकारी के लिए National Center for Biotechnology Information तथा WebMD द्वारा प्रकाशित लेख पढ़े जा सकते हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि नेपाल में बीते मंगलवार को हनुमान जी के जन्म के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल तस्वीर साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. बता दें कि अपनी पड़ताल के दौरान हमें कई ऐसे लेख प्राप्त हुए, जिनसे इस बात का पता चलता है कि पूँछों वाला बच्चा पैदा होने की यह घटना बांग्लादेश की है. हालांकि, हम स्वतंत्र तौर पर इस जानकारी की पुष्टि नहीं कर सकते.
Result: Misleading
Our Sources
Philippine Trending News – PhilNews: https://philnews.ph/2019/06/17/baby-born-16cm-human-tail-circulate-online/
Mosalsalat Pro: https://www.mosalsalatpro.com/article.asp?category=119&sID=222189
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]