Authors
Claim
नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में गाय की बलि दी जाती है और उसको प्रसाद के रूप में बांटा जाता है.
Fact
वायरल दावा पूरी तरह से गलत है, पशुपतिनाथ मंदिर प्रशासन ने भी इसका खंडन किया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में गाय की बलि दी जाती है और उसको प्रसाद के रूप में बांटा जाता है.
वायरल दावा जिस वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा है, उसमें कुछ लोग एक मंदिरनुमा जगह पर बैठकर किसी जानवर के मीट को रखते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में एक अंग्रेजी टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “पशुपतिनाथ काठमांडू”. इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “पशुपतिनाथ एक ऐसा मंदिर जहां गाय कि बलि देने के बाद उसका मांस कुछ इस तरह प्रसाद के रूप में बांटा जाता है”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें उक्त आकृति वाली बिल्डिंग गूगल पर मौजूद पशुपतिनाथ मंदिर वाली गैलरी में मिली.
इसके अलावा, कई ट्रेवल वीडियो में भी यह मंदिरनुमा स्ट्रक्चर देखने को मिला और इसे पशुपतिनाथ मंदिर का ही बताया गया था.
ऊपर मिले साक्ष्यों से यह तो स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो पशुपतिनाथ मंदिर का ही है. इसलिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से न्यूज रिपोर्ट्स को खंगलाना शुरू किया. इस दौरान हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह कहा गया हो कि पशुपतिनाथ मंदिर में गाय की बलि दी जाती है.
अपनी जांच को बढ़ाते हुए हमने पशुपतिनाथ इलाका विकास ट्रस्ट के सूचना अधिकारी रेवती रमण अधिकारी से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि “वायरल वीडियो मुख्यतः नेपाल के काठमांडू इलाके में रहने वाले नेवारी समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान मीट काटे जाने का है. लेकिन यह गाय का मीट नहीं है”.
खोजने पर हमें सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें मिलीं. इन सभी तस्वीरों में भैंस की बलि देते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, किसी भी तस्वीर में गाय मौजूद नहीं थी. (संवेदनशील तस्वीर होने के कारण हम इसे यहां नहीं लगा रहे हैं.)
जांच में हमें यह भी पता चला कि गाय नेपाल की राष्ट्रीय पशु है और इसकी हत्या या मीट बेचने एवं खाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इतना ही नहीं, नेपाल में राजशाही के दौर से ही गाय की हत्या किए जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रतिबंध नेपाल के कुछ इलाकों में 1804 से ही लागू है.
इतना ही नहीं, नेपाल के नेशनल पीनल कोड 2017 के अनुसार भी, जानबूझकर गाय की हत्या करने पर तीन साल की कैद का प्रावधान है. गाय को चोट पहुंचाने पर 6 महीने और जुर्माने का प्रावधान है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. नेपाली कानून और धार्मिक मान्यताओं की वजह से पशुपतिनाथ मंदिर जैसे स्थान पर गाय की बलि देना और उसका मीट बांटना वर्जित है. (हालांकि, जानकारियों के अभाव में हम यह पता नहीं लगा सके कि वायरल वीडियो में दिख रहा मीट किस जानवर का है.)
Result: False
(हमारे नेपाल के सहयोगी संजीब फुयाल के इनपुट्स के साथ)
Our Sources
Nepal Penal Code document
Telephonic Conversation with Pashupatinath Area Development Trust Information officer
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z