सोशल मीडिया पर न्यूज़ीलैंड की पीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम एक हिन्दू धर्म के मंदिर में जा कर हिन्दू रीति रिवाज से पूजा कर रही हैं। वीडियो शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि न्यूज़ीलैंड को कोविड19 से मुक्त घोषित करने के बाद वहाँ की पीएम हिंदू मंदिर गई।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
Fact Check / Verification
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे न्यूज़ीलैंड की पीएम के वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान हमने सबसे इस तथ्य को गूगल पर खंगाला कि क्या न्यूज़ीलैंड की पीएम हिन्दू मंदिर में पूजा करने गयी थीं? इस दौरान खोज में हमें indiatimes.com नाम की वेबसाइट पर 8 अगस्त 2020 को प्रकाशित एक लेख मिला जहां से हमें इस बात की जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले न्यूज़ीलैंड की पीएम हिन्दू मंदिर गयी थीं।

इसके बाद हमने गूगल पर यह खोजा कि क्या न्यूज़ीलैंड कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है? खोज के दौरान हमें हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर छपे एक लेख से जानकारी मिली कि न्यूज़ीलैंड में अभी हाल ही में 13 नए कोरोना वायरस के मामले मिले हैं।

इसके बाद खोज में हमें zeenews.india की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख मिला। जहाँ इस बात की जानकारी मिली कि न्यूज़ीलैंड की पीएम आने वाले चुनाव को देखते हुए ऑकलैंड स्थित राधा कृष्णा के मंदिर गयी थी।

खोज के दौरान हमें ट्विटर पर भारतीय राजनयिक मुक्तेश परदेशी का भी ट्वीट मिला। जहां उन्होंने जानकारी दी है कि 6 अगस्त को हुए एक एक कार्यक्रम में न्यूज़ीलैंड की पीएम राधा कृष्णा के मंदिर गयी थीं। जहां उन्होंने भारतीय खाने छोले पूड़ी और दाल का लुफ्त उठाया।
Conclusion
पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि न्यूज़ीलैंड की पीएम कोरोना वायरस के खत्म होने पर राधा कृष्णा के मंदिर नहीं गयी थी बल्कि देश में आने वाले चुनावों को देखते हुए वह मंदिर गयी थीं।
Result-Misleading
Our Sources
https://twitter.com/MukteshPardeshi/status/1291991068905369600
https://www.indiatimes.com/trending/social-relevance/jacinda-ardern-visits-hindu-temple-519864.html
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in