Copyright © 2022 NC Media Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Fact Check
नीता अम्बानी ने नहीं दिया साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाला बयान, यहाँ जानिए पूरा सच

Claim
बच्चा जन्म से तो हिन्दू पैदा होता है लेकिन धरती पर आकर मुसलमान बन जाता है
Verification–
बच्चा जन्म से तो हिन्दू ही पैदा होता है लेकिन धरती पर आकर मुसलमान बन जाता है। फेसबुक पर नीता अम्बानी के नाम सन्देश वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अम्बानी की धर्मपत्नी हैं इसलिए वायरल सच्चाई की तह तक जाना बेहद आवश्यक हो गया।

उनके द्वारा इस तरह का कोई धार्मिक बयान दिया भी गया या नहीं इसकी पड़ताल आरम्भ की। फेसबुक पर मौजूद स्क्रीनशॉट को बारीकी से खोजने पर आए कुछ परिणामों को नीचे स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।

फेसबुक पर मौजूद इस स्क्रीनशॉट में ट्विटर के जिस हैंडल का जिक्र किया गया था, खोज के दौरान उसका ट्वीटर पर होना नहीं गया गया। इसके अलावा नीता अम्बानी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल मौजूद नहीं है जिससे यह साफ़ होता है कि वे ट्विटर पर मौजूद ही नहीं हैं।

खोजने पर पता चला कि इससे पहले भी इस तरह की सामग्री फेसबुक पर तेजी से वायरल हो चुकी है। कई वर्षों से यह सन्देश सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।

नीता अम्बानी के कुछ हालिया वीडियोज भी यूट्यूब पर खंगाले और ध्यान से देखा और सुना। लेकिन कहीं भी उन्होंने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है। हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि फेसबुक पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए यह सामाग्री परोसी गई है।
Tools Used
- Facebook Search
- Google Reverse Search
- Youtube Search
Result
False
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.