Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
WhatsApp पर एक टीवी चैनल की ब्रैकिंग न्यूज़ का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि अब बैंक में पैसा जमा करने व निकालने के लिए फीस देनी पड़ेगी। इसके साथ में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर भी वायरल हो रही है।
देखा जा सकता है कि फेसबुक पर इस दावे को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
बैंक में पैसा जमा करने और निकालने को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें ABP News, Zee News और अमर उजाला द्वारा प्रकाशित मीडियो रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब से ग्राहकों को बैंकों में अपना पैसा जमा करने के और निकासी के लिए फीस देनी पड़ेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसकी शुरुआत कर दी है। बैंक ऑफ इंडिया, PNB, Axis Bank और सेंट्रल बैंक इस पर जल्द फैसला लेंगे।
Zee News, ABP News, अमर उजाला द्वारा प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने Reserve Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।
RBI का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगालने पर भी हमें वायरल दावे से संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला।
पड़ताल के दौरान हमें PIB Fact Check द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट के ज़रिए बताया गया है कि सोशल मीडिया पर नकद निकासी पर चार्ज लगने को लेकर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है।
जनसत्ता द्वारा प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। जन धन खातों से हर नकद निकासी पर किसी तरह का कोई चार्ज या शुल्क नहीं लगता है।
नीचे YouTube वीडियो में देखा जा सकता है कि India First नामक चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि नकद निकासी को लेकर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि उक्त बैंकों ने बचत खातों में नकद निकासी पर किसी तरह का कोई चार्ज या शुल्क नहीं बढ़ाया है। लोगों को भ्रमित करने के लिए भ्रामक दावा किया रहा है।
RBI Website https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx
Twitter https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1322074635446353920
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in