सोशल मीडिया तथा WhatsApp ग्रुप्स में एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि IIT-BHU के छात्र सालों से चले आ रहे काले गाउन और कैप को छोड़कर पारंपरिक भारतीय परिधान में अपने दीक्षांत समारोह में शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर आये दिन तमाम ऐसे पोस्ट्स देखने को मिलते हैं जिनमे भारतीयता की झलक देखने को मिलती है. कई बार ये दावे सही होते हैं तो कई बार इनमे से कुछ दावे भ्रामक या पूर्णतया गलत भी होते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने पारंपरिक काला गाउन और कैप छोड़कर पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर अपने दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. अगर वायरल तस्वीर की बात करे तो यह सच में किसी दीक्षांत समारोह में बैठे विद्यार्थियों की तस्वीर प्रतीत होती है. पर क्या यह तस्वीर आईआईटी बीएचयू के छात्रों की ही है यह पता लगाने के लिए हमने वायरल तस्वीर की पड़ताल शुरू की.
Fact Check/Verification
सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों को देखकर हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सर्च परिणामों में हमें TFIPost.com नामक एक वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ जिसमे यह जानकारी दी गई है कि वायरल तस्वीर IIT हैदराबाद के दीक्षांत समारोह की है. गौरतलब है कि TFIPost.com दक्षिणपंथी विचारधारा का समर्थन करने वाली एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर अक्सर भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को लेकर विभिन्न लेख प्रकाशित होते रहते हैं.
TFIPost.com पर प्रकाशित उपरोक्त लेख में IIIT हैदराबाद के एक ट्वीट का भी वर्णन है जिसमे वायरल तस्वीर मौजूद है. बता दें कि IIIT हैदराबाद ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है कि वायरल तस्वीर संस्थान के 15वे दीक्षांत समारोह की है जो कि 13 अगस्त, 2016 को आयोजित किया गया था.
इसके अलावा हमें IIIT हैदराबाद की वेबसाइट पर प्रकाशित एक ब्लॉग भी मिला जिसमें संस्थान के दीक्षांत समारोहों में भारतीय परिधान के बारे में जानकारी दी गई है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो जाती है कि वायरल तस्वीर IIT-BHU के दीक्षांत समारोह की नहीं बल्कि IIIT हैदराबाद के 2016 में आयोजित पन्द्रहवे दीक्षांत समारोह की है.
Result: Misleading
Our Sources
TFIPost.com: https://tfipost.com/2017/06/colonial-indian-gowns-convocation/
Tweet by IIIT Hyderabad: https://twitter.com/iiit_hyderabad/status/764722317008056320
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in