सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि IPL 2022 में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्रिकेट मैच में दर्शकों के बीच बैठा एक व्यक्ति ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगा रहा है. व्यक्ति ने आईपीएल टीम Delhi Capitals की टी-शर्ट पहन रखी है.
इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है. दरअसल, ‘चौकीदार चोर है’ वाला बयान 2018 में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दिया था. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यह नारा काफी चर्चा में आया था. इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसके साथ दावा है कि ‘चौकीदार चोर है’ का नारा अब आईपीएल में भी लगाया जा रहा है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें पता चला कि यह वीडियो 2019 में भी वायरल हुआ था. इस वीडियो को एक फेसबुक यूजर ने 1 अप्रैल 2019 को शेयर किया था.
उस समय भी भारत में आईपीएल चल रहा था और इस तरह के कुछ और वीडियोज भी आए थे, जिसमें मैच में दर्शक ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगा रहे थे. इसको लेकर 26 मार्च 2019 को बीबीसी ने एक खबर भी प्रकाशित की थी. खबर में बताया गया था कि जयपुर में हुए एक मैच में ‘मोदी-मोदी’ के नारों के जवाब में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए गए थे.
Conclusion
यहां यह कह पाना मुश्किल है कि वायरल वीडियो किस मैच का है. लेकिन यह बात पुख्ता तौर पर कही जा सकती है कि वायरल वीडियो आईपीएल 2022 का नहीं है बल्कि तीन साल से ज्यादा पुराना है.
Result: False Context/False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]