Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
यह वीडियो जंतर मंतर में पहलवान खिलाड़ियों के समर्थन में निकली ट्रैक्टर रैली का है।
Fact
यह दावा भ्रामक है। वीडियो 2 साल पुराना केरल में यूथ कांग्रेस द्वारा निकाले गए जन किसान मार्च का है।
देश के पहलवानों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ट्रैक्टर रैली निकलती दिखाई दे रही है और इन ट्रैक्टर्स में भारी संख्या में लोग मौजूद है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन में ट्रैक्टर लेकर लोग पहुंच रहे हैं।

दरअसल, दिल्ली के जंतर मंतर पर बीते दो सप्ताह से कई खिलाड़ी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और उन्हीं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों का एक जत्था टिकरी बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री करते हुए जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में जा रहा है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। हमें मलयालम न्यूज वेबसाइट ‘मनोरमा टीवी’ का लोगो नज़र आया। इसके बाद हमने ‘मनोरमा टीवी’ के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर सर्च किया। हमें तीन जनवरी 2021 को ‘मनोरमा टीवी’ के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला।

इसमें वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के अनुसार, यूथ कांग्रेस ने कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला। इस दौरान रैली में 100 से अधिक ट्रैक्टर शामिल थे।
इसके अलावा ट्रैक्टर रैली का यह वीडियो कई अन्य मीडिया संस्थानों के यूट्यूब चैनलों पर भी जनवरी 2021 को अपलोड किया गया था। MediaoneTV Live के यूट्यूब चैनल पर 02 जनवरी 2021 को अपलोड किए गए एक वीडियो में भी इस ट्रैक्टर रैली को दिखाया गया है। वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, केरल में कांग्रेस द्वारा जन किसान मार्च का आयोजन किया गया था। इसमें कांग्रेस विधायक शफी परंबिल भी शामिल थे।

हमें विधायक शफी परंबिल के आधिकारिक फेसबुक पेज से 02 जनवरी को अपलोड किया गया पोस्ट भी मिला। इसमें उनकी ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के दौरान की तस्वीरें मौजूद हैं। इसके अलावा 03 जनवरी को किए एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने रैली में शामिल होने वाले लोगों के प्रति आभार जताया था।

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या पीएम मोदी ने बीजेपी को ही बता दिया अपराध की वजह? अधूरा है ये वीडियो
हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि दो साल पहले केरल में आयोजित किए गए किसान मार्च का वीडियो जंतर मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे किसानों का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया गया है।
Our Sources
Facebook Video Uploaded by Manorama TV on January 3, 2021
Youtube Video Uploaded by MediaoneTV Live on January 2, 2021
Facebook Post of Congress MLA Shafi Parambil on January 2, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 7, 2025
Runjay Kumar
October 28, 2025
JP Tripathi
September 1, 2025