रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkपत्रकार दीपक चौरसिया ने एक बार फिर दी ग़लत जानकारी, कहा पेशावर...

पत्रकार दीपक चौरसिया ने एक बार फिर दी ग़लत जानकारी, कहा पेशावर के मदरसे में बनाया जा रहा था बम

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

पाकिस्तान के पेशावर में आज एक मदरसे में बम धमाके ने 7 लोगों की जान ले ली और 100 से ज़्यादा लोगों को घायल किया। जहां एक तरफ़ इस धमाके की निंदा हो रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग दावा कर रहे हैं कि जिस मदरसे में धमाका हुआ वहाँ बम बनाए जा रहे थे।

यह दावा करने वालों में सबसे पहले पत्रकार दीपक चौरसिया हैं। वो अपने ट्वीट में लिखते हैं कि

“पाकिस्तान में पेशावर के मदरसे में धमाका, सात लोगों की मौत, बच्चों समेत 70 से ज्यादा जख्मी। जानकारी के मुताबिक़ पेशावर के मदरसे में बम बनाया जा रहा था”

दीपक चौरसिया के इस ट्वीट को लेख लिखे जाने तक 1100 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है जबकि 6500 से ज़्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं।

यह दावा किस तरह वायरल हो रहा है ये आप Crowdtangle के इस वीडियो के जरिए देख सकते हैं।

Fact Check/Verification

पेशावर में हुए इस बम धमाके की ख़बर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया द्वारा भी दिखाई गई है। लेकिन सबसे पहले हमने यह जानने की कोशिश की कि पाकिस्तानी मीडिया में इस बम धमाके के बारे में क्या जानकारी दी गई है। 

पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अख़बार Dawn की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक किसी के द्वारा एक बैग के जरिए मदरसे के अंदर बम लाया गया था। 

https://www.instagram.com/p/CG1fTvWBKBN/?utm_source=ig_web_copy_link

Aljazeera में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सुबह तकरीबन 8:30 बजे दीर कॉलोनी की मस्जिद में फज्र की नमाज़ के दौरान ये धमाका हुआ। शुरुआती जांच के मुताबिक बाहर से यहां कोई आया और विस्फोटक भरा बैग छोड़ गया। 

पत्रकार दीपक चौरसिया

The Guardian में भी धमाके के बारे में यही जानकारी दी गई है कि मदरसे में एक बैग के अंदर रखे बम से ये धमाका हुआ।

पत्रकार दीपक चौरसिया

Fox News ने भी यही जनकारी अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की है। 

Read More: यूपी विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश के मामले में पत्रकार दीपक चौरसिया ने किया भ्रमित करने वाला ट्वीट

Conclusion

सभी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशावर के मस्जिद में धमाका एक बैग में रखे बम की वजह से हुआ था। ऐसे में दीपक चौरसिया के पास ये जानकारी कहां से आई कि जिस मदरसे में धमाका हुआ वहाँ बम बनाए जा रहे थे इसका कोई सबूत नहीं है। अत: साफ़ है कि उनके द्वारा ग़लत जानकारी फैलाई जा रही है।

Result: Misleading


Our Sources

Dawn: https://www.dawn.com/news/1587278/at-least-8-killed-more-than-110-injured-in-blast-at-madressah-in-peshawar

The Guardian: https://www.theguardian.com/world/2020/oct/27/pakistan-blast-at-seminary-in-peshawar-kills-injured

Fox News: https://www.foxnews.com/world/bomb-at-seminary-in-pakistan-kills-7-students-wounds-112

AP News: https://apnews.com/article/international-news-peshawar-bombings-pakistan-47360fe7a788aa0b8450d596423d2dd1


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular