Claim
भारत द्वारा घाटी से आर्टिकल हटाए जाने के बाद बौखलाए पाक पीएम इमरान खान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से की अभद्रता।
Verification–
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पाक पीएम इमरान खान को लेकर आजकल एक वीडियो सन्देश तेजी से वायरल हो रहा है। सन्देश में कहा गया है कि आर्टिकल 370 पर दुनिया के किसी भी देश द्वारा पाक का साथ ना देने पर पगलाए इमरान ने पत्रकारों को गालियां दी हैं। फेसबुक पर अर्णव गोस्वामी नामक यूजर द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को 18 लाख लोगों ने देखा है और करीब 36 हज़ार लोगों ने शेयर भी किया है।
खबर की सत्यता जानने के लिए की गई पड़ताल के दौरान कई ऐसे ही फेसबुक अकाउंट नज़र आए जिन्होंने इस सन्देश को शेयर किया था।
बारीकी से खोजने पर कई ऐसे लिंक्स मिले जिससे पता चला कि यह वीडियो करीब 4 साल पहले साल 2015 में अपलोड की गई है।
पड़ताल के दौरान यूट्यूब पर कई वीडियोज प्राप्त हुए जिन्होंने इसी वीडियो को काफी पहले अपलोड किया है।
साल 2015 में घटित इस वाकये को पाकिस्तान के समाचार माध्यम
दुनिया टीवी ने प्रमुखता से दिखाया था।
हमारी पड़ताल में पता चला कि इमरान खान साल 2015 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं थे। वे 18 अगस्त साल 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री बने थे।
हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि वायरल हो रहे वीडियो का आर्टिकल 370 समाप्त होने से कोई सम्बन्ध नहीं है। यह उस समय का वीडियो है जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री निर्वाचित नहीं हुए थे।
Tools Used
- InVID
- Google Reverse Image
- Yandex Search
- YouTube Search
Result
False