Authors
Claim
2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पीएम मनमोहन सिंह से मुलाकात न करके सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
जांच की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट में नजर आ रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें गेटी इमेजेज पर मिली। तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर 30 अक्टूबर 2007 को यूपीए और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके 20-20 क्रिकेट विश्व कप टीम के साथियों के साथ नई दिल्ली में गांधी के निवास पर एक बैठक के दौरान की है। साथ ही बताया गया है कि इस दौरान टीम ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और सोनिया गांधी के साथ अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात की और अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई प्राप्त की।
अधिक जानकारी के लिए हमने ’20-20 क्रिकेट विश्व कप टीम विजेताओं से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात’ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें 31 अक्टूबर 2007 को टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में टीम इंडिया के साथ मनमोहन सिंह की एक तस्वीर नजर आयी। यहाँ पूर्व प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी गुरशरण कौर को भी देखा जा सकता है।
इस तस्वीर को पीएमओ आर्काइव पर यहाँ देखा जा सकता है, जिसके विवरण में बताया गया है कि 30 अक्टूबर, 2007 को नई दिल्ली में 20-20 क्रिकेट टीम के साथ प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह।
हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की थी। भ्रामक दावा वायरल हो रहा है।
Result: Partly False
Sources
Getty Images
Report by Times of India on 31st October 2007.
Peime Minister Archives.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z