Authors
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से एक लेटर वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि उन्होंने यह पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर शिलन्यास के दो दिन बाद लिखा था। वायरल पत्र में पीएम मोदी ने सीएम योगी को हिंदू राष्ट्र में सहयोग करने के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही पत्र में लिखा हुआ है कि पीएम मोदी राम मंदिर के जल्द निर्माण के लिए 50 करोड़ रूपए भी भेज रहे हैं।
नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Fact Check/verification
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल खंगालना शुरू किया। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने PMO India का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला जिससे यह साबित होता हो कि पीएम ने राम मंदिर के जल्द निर्माण के लिए 50 करोड़ रूपए दिए हैं।
अधिक खोजने पर हमें PIB Fact Check द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के नाम से वायरल हो रहे पत्र को फर्ज़ी बताया गया है।
नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5 अगस्त, 2020 को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी थी।
Conclusion
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया पीएम मोदी के हवाले से वायरल हो रहा पत्र फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के जल्द निर्माण के लिए 50 करोड़ नहीं दिए हैं। लोगों भ्रमित करने के लिए भ्रामक दावा किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Twitter Search https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1292483615893278721
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in