रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkपीएम मोदी की शादी की नहीं है यह तस्वीर, गलत दावे के...

पीएम मोदी की शादी की नहीं है यह तस्वीर, गलत दावे के साथ कई सालों से वायरल हो रही है तस्वीर

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी की है जिसमें उनके साथ एक महिला और कई अन्य लोग खड़े हुए हैं। स्वाति ने इस तस्वीर के साथ अंग्रेज़ी में लिखा है:

Does this look like a forced child marriage to you? Yet, Modi never declared this on his mandatory declaration as Gujarat CM

हिंदी अनुवाद: क्या यह आपको जबरन कराया गया बाल विवाह नज़र आता है? फिर भी मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए इस अनिवार्य जानकारी की कभी घोषणा नहीं की।

Archived Tweet

पीएम मोदी की शादी

हालांकि स्वाति ने अपने अगले ही ट्वीट में यह भी लिखा कि उन्हें यह तस्वीर Google पर मिली और इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकती।

Fact Check/Verification

तस्वीर को Google Reverse Image Search पर डालने के बाद हमें पता चला कि यह पहली बार नहीं है जब इस तस्वीर को प्रधानमंत्री की शादी का बताया गया हो। पहले भी कई बार यह तस्वीर सोशल मीडिया और कई अन्य वेबसाइट्स पर इसी दावे के साथ डाली गई है।

Google पर थोड़ा और सर्च करने के बाद हमें कुछ वेबसाइट्स द्वारा किए गए फैक्ट चेक्स मिले। जिनमें दावा किया गया कि यह तस्वीर सूरत से बीजेपी के सांसद रहे काशीराम राणा की बेटी की है। ये दावा करने वालों में The Lallantop भी शामिल है। 

पीएम मोदी की शादी
पीएम मोदी की शादी

हमने इसके बाद काशीराम राणा के बेटे दीपक राणा से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि तस्वीर में दिख रही महिला उनकी बहन नहीं है। 

Twitter और Facebook सर्च करने पर हमें केयूर हेमंत चपतवाला नामक फेसबुक अकाउंट द्वारा 2014 में की गई एक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में वायरल तस्वीर को साझा कर लिखा गया था कि यह तस्वीर उनकी बहन की शादी की है। केयूर साउथ गुजरात के OBC मोर्चे के अध्यक्ष हैं। 

Keyur Hemant Chapatwala’s FB Post

ALT News से बातचीत में उन्होंने इस तस्वीर की पुष्टि करते हुए कई अन्य तस्वीरें साझा की हैं। 

Conclusion

पीएम मोदी और जशोदाबेन की शादी के नाम पर सालो से वायरल हो रही ये तस्वीर न तो पीएम मोदी की शादी की है, न ही काशीराम राणा की बेटी की। यह तस्वीर गुजरात के पूर्व शिक्षा मंत्री हेमंत चपतवाला की बेटी की है। 

Result: Misleading

Our Sources

Keyur Chapatwala’s Facebook Post: https://www.facebook.com/photo/?fbid=771951446163373&set=a.541741072517746

Telephone Contact To Kashiram Rana’s Son Deepak Rana


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular