Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन ना कर उनका अपमान किया.
Fact
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन ना कर उनका अपमान किए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि वायरल तस्वीर के पीछे लगे बैनर पर इसे डॉ भीमराव आंबेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस का बताया गया है.
उक्त जानकारी की सहायता से ‘dr ambedkar tribute narendra modi’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढने पर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक चैनल द्वारा 6 दिसंबर 2023 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है. बता दें कि वीडियो की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तथा लोकसभा अध्यक्ष का अभिवादन करते देखा जा सकता है.
बता दें कि डॉ आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला वहां मौजूद लोगों का अभिवादन करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं, जिसके बाद मंच पर मौजूद बाकी लोग भी अभिवादन करते हैं. प्रधानमंत्री अभिवादन के तुरंत बाद पीछे मुड़कर जाने लगते हैं, वायरल तस्वीर उसी समय ली गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन ना कर उनका अपमान किए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तथा लोकसभा अध्यक्ष तीनों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया था.
Result: Missing Context
Our Sources
YouTube video published by Narendra Modi on 6 December 2023
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z