Authors
Claim
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों के साथ भोजन किया.
Fact
यह दावा भ्रामक है. वायरल तस्वीर प्रधानमंत्री के काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य में सहयोग देने वाले श्रमिकों के साथ भोजन कार्यक्रम के दौरान ली गई थी.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों के साथ भोजन किया.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा 7 नवंबर 2023 को शेयर किए गए ट्वीट के अनुसार, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. ट्रस्ट द्वारा 19 दिसंबर 2023 को शेयर किए गए ट्वीट से यह जानकारी मिलती है कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य अभी प्रगति पर है. सोशल मीडिया पर भी मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित हजारों पोस्ट्स शेयर किए जा चुके हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों के साथ भोजन किया.
Fact Check/Verification
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों के साथ भोजन करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर भी मौजूद है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार वायरल तस्वीर 13 दिसंबर 2021 की है जब प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन समारोह के दौरान धाम के निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले श्रमिकों के साथ भोजन किया था.
उपरोक्त जानकारी की सहायता से ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर का प्रयोग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 दिसंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री ने भी वायरल तस्वीर को काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में सहयोग करने वाले श्रमिकों के साथ भोजन का ही बताया है.
इसके अतिरिक्त DD News द्वारा 13 दिसंबर 2021 को शेयर किए गए ट्वीट में उपरोक्त भोजन कार्यक्रम का वीडियो भी मौजूद है, जिसमें वायरल तस्वीर से मिलते जुलते दृश्य मौजूद हैं.
ANI UP/Uttarakhand द्वारा 13 दिसंबर 2021 को शेयर किए गए ट्वीट्स में भी भोजन कार्यक्रम के दृश्य मौजूद हैं.
वायरल तस्वीर को गौर से देखने पर इसमें काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, वाराणसी लिखा हुआ देखा जा सकता है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों के साथ भोजन करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल तस्वीर प्रधानमंत्री के काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य में सहयोग देने वाले श्रमिकों के साथ भोजन कार्यक्रम के दौरान ली गई थी.
Result: Partly False
Our Sources
Tweet shared by Prime Minister Narendra Modi on 13 December 2021
PMO India website
Tweets shared by DD News and ANI UP/Uttarakhand on 13 December 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z