Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं के मुख्य हत्यारे NCP विधायक संजय शिंदे की कार एक्सीडेंट में जिंदा जलकर मौत हो गई है।
सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर महाराष्ट्र के एक नेता को लेकर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पालघर काण्ड के मुख्य आरोपी संजय शिंदे की कार में जलकर मौत हो गई। सोशल मीडिया पर यूजर्स एक जलती हुई कार की तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं। कार में जले व्यक्ति को संजय शिंदे बताया जा रहा है और दावा है कि वे एनसीपी के नेता थे। वायरल ट्वीट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स मृत व्यक्ति को विधायक बता रहे हैं तो कई लोग सिर्फ नेता होने का दावा कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में एक नेता की चलती कार में जलकर मौत की खबर तेजी से शेयर की जा रही है। दावा किया गया है कि मृत व्यक्ति संजय शिंदे एनसीपी के नेता/विधायक थे और साथ ही पालघर में हुई मॉब लिंचिंग के सबसे प्रमुख आरोपी भी थे। दावे का सच जानने के लिए सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद पता चला कि चलती कार में आग लगने से जिस नेता की मौत हुई थी वह एनसीपी के नासिक यूनिट के स्थानीय नेता थे।

ABP, दैनिक जागरण, जी न्यूज़ सहित कई मीडिया संस्थानों ने आग लगने से कार में बैठे नेता की मौत होने की खबर प्रकाशित की है। खबर को पढ़ने के बाद पता चलता है कि वे नासिक के अंगूर व्यापारी थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कार में शार्ट सर्किट हुआ जब वे कीटनाशक लेने के लिए मुंबई-आगरा एक्सप्रेस वे के पीपल गाँव से गुजर रहे थे। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उनको बचाने का प्रयास किया था। लेकिन दरवाजा लॉक हो जाने के चलते उनकी कार के अंदर ही जलकर मौत हो गई।

खोज के दौरान प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि एनसीपी के विधायक की कार दुर्घटना में मौत हुई है। अब हमने यह जानने का प्रयास किया कि महाराष्ट्र में संजय शिंदे नाम से क्या कोई एनसीपी का विधायक है भी या नहीं। खोज के दौरान न्यूज़ 18 के लेख में संजय शिंदे के बारे में जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक संजय शिंदे शोलापुर के करमाला से विधायक हैं। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे सहयोगी यश क्षीरसागर ने विधायक के दफ्तर में बात किया। वहां बताया गया कि संजय शिंदे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मृतक नेता विधायक संजय शिंदे नहीं हैं।

प्राप्त रिपोर्ट्स से पता चलता है कि संजय मामा शिंदे शोलापुर के करमाला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार थे और विधानसभा के लिए साल 2019 में निर्वाचित हुए थे।
पालघर काण्ड से सम्बंधित अन्य फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।
पालघर में हुई साधुओं की हत्या और मृतक संजय शिंदे के बारे में किए जा रहे दावे की बारीकी से पड़ताल शुरू की। इस दौरान महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा अप्रैल 2020 में किया गया एक ट्वीट मिला जहाँ उन्होंने पालघर मामले में आरोपित 101 लोगों की सूची पोस्ट की है। लिस्ट को ध्यान से देखने पर कहीं भी संजय शिंदे के नाम का जिक्र नहीं किया गया है।
महाराष्ट्र में कार के अंदर हुए शार्ट सर्किट की वजह से जलकर मरे एनसीपी नेता संजय शिंदे एक स्थानीय नेता थे। वे शोलापुर के विधायक नहीं थे। पड़ताल के दौरान हमारे सहयोगी ने नासिक पुलिस से भी इस मामले को लेकर बात की। पुलिस ने भी साफ़ किया कि संजय एक व्यापारी थे उनका पालघर की घटना से कोई वास्ता नहीं था। इसके साथ किसी भी मीडिया रिपोर्ट में संजय शिंदे को पालघर काण्ड का मुख्य आरोपी नहीं बताया गया है। पड़ताल के दौरान यह तो पता चला कि मृतक एनसीपी नेता थे। लेकिन उनका सम्बन्ध पालघर काण्ड से नहीं था। सोशल मीडिया पर गलत दावा वायरल हो रहा है।
Result- Misleading
Sources- Anil Deshmukh Tweet- https://twitter.com/AnilDeshmukhNCP/status/1252830032315088899
ABP-https://www.abplive.com/news/india/ncp-leader-sanjay-shinde-burnt-alive-after-car-catches-fire-in-maharashtra-1600865
Dainik jagran-https://www.jagran.com/maharashtra/mumbai-short-circuit-fire-in-ncp-leader-sanjay-shind-s-car-burns-alive-20880998.html
Zee News- https://zeenews.india.com/hindi/india/ncp-leader-sanjay-shinde-burnt-alive-after-car-catches-fire-in-nashik/766158
Direct Contact-
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in