Fact Check
चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण के दौरान पीएम मोदी द्वारा देखा गया लाइव प्रसारण गलत दावे के साथ हुआ वायरल
Claim-
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यालय में रामायण देख रहे हैं।

जानिए वायरल दावा-
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को कार्यालय में खड़े होकर टीवी पर प्रसारित प्रतिष्ठित धारावाहिक ‘रामायण’ देखकर ताली बजाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यालय में धारावाहिक ‘रामायण’ देख रहे हैं।
Verification-
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 23 मार्च को देश में 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था। ऐसी परिस्थिति में लोगों को घर में समय बिताना थोड़ा मुश्किल लग रहा था। इस दौरान केंद्र सरकार ने बताया कि दूरदर्शन चैनल पर एक बार फिर से रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण किया जायेगा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रामायण देखते हुए खुद की सेल्फियां शेयर की। क्या मोदी अपने दफ्तर में रामायण देख रहे हैं इस वायरल दावे की पड़ताल के लिए गूगल किया तो पता चला कि लोगों ने तेजी से इस दावे को शेयर किया है। (आर्काइव)
वायरल वीडियो देखने में थोड़ा पुराना व एडिटेड लग रहा था इसलिए इसकी की जाँच के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को स्क्रीनशॉट्स के माध्यम से Google पर खोजा। इस दौरान गूगल पर प्राप्त परिणामों को नीचे देखा जा सकता है।

खोज के दौरान हमें ट्विटर पर वायरल वीडियो से मेल खाता हुआ एक और वीडियो प्राप्त हुआ। प्राप्त वीडियो में इस बात की जानकारी दी गयी है कि प्रधानमंत्री मोदी चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण देख रहे हैं।
पड़ताल के दौरान हमने ट्विटर पर प्राप्त वीडियो और वायरल वीडियो की तुलना करने का प्रयास किया। तुलना करने पर हमें दोनों ही वीडियोज में अनेक समानताएं दिखी।
वीडियो की तुलना –

दोनों ही वीडियो में हमें ANI का लोगो दिख रहा था। जिसके बाद हमने वीडियो को कुछ स्क्रीनशॉट्स के माध्यम से ANI के ट्विटर हैंडल पर भी खोजा। खोज के दौरान हमें 22 जुलाई 2019 को ANI द्वारा किये गए एक ट्वीट में वीडियो प्राप्त हुआ
ट्वीट में वीडियो बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यालय से ISRO द्वारा लॉन्च किये गए चंद्रयान-2 का सीधा प्रसारण देख रहे है। इस दौरान हमें India today के Youtube चैनल पर भी उक्त वीडियो प्राप्त हुआ।

पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए वायरल दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असल में वायरल वीडियो साल 2019 का है जब प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यालय से चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण देख रहे थे।
Tools Used
Reverse Image Search
Twitter Advanced Search
InVid
Google Search
Result- Manipulated Media
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)