सोमवार, मार्च 20, 2023
सोमवार, मार्च 20, 2023

होमFact Checkबंद माइक पर भाषण देते राहुल गांधी के इस वीडियो की सच्चाई...

बंद माइक पर भाषण देते राहुल गांधी के इस वीडियो की सच्चाई ये है

सोशल मीडिया पर बंद माइक पर भाषण देते राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है। 30 सेकेंड के इस वीडियो को एक सोशल मीडिया यूज़र ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया “एक बिना आवाज के प्रधानमंत्री को देश पहले ही झेल चुका है, दोबारा वो गलती नही होगी”। वीडियो को इस तरह शेयर किया जा रहा है जैसे राहुल गांधी को इस बात की जानकारी नहीं है कि लोगों तक उनकी आवाज़ नहीं पहुंच रही है। 

बंद माइक पर भाषण देते राहुल गांधी
Archived Link

Fact Check/Verification 

अपनी पड़ताल में हमने यह पाया कि राहुल गांधी का यह वीडियो भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित है और यह तब का है जब वह यात्रा के 80 वें दिन 27 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का लंबा वर्जन उपलब्ध है,

इस वीडियो को देखने पर वायरल वीडियो के संदर्भ में अधिक जानकारी मिलती है। अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी वर्तमान केंद्र की सरकार पर नोटबंदी, GST, बेरोज़गारी, अर्थव्यवस्था में मंदी जैसे मुद्दों को लेकर हमला कर रहे थे और उदाहरण के साथ वो लोगों को यह बता रहे थे कि “जब विपक्षी नेता संसद में इन मुद्दों पर अपनी बात रखने और सरकार से प्रश्न पूछने का प्रयास करते है तो इस तरह से उनका माईक बंद कर दिया जाता है और वो सदन की पटल पर अपनी बात नहीं रख पाते है।” इस तरह राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बार-बार खुद से अपना माईक बंद करके लोगों को यह बताया कि किस तरह से सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबा रही है। 

कुल 27 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में 4:45 से 6:00 के बीच इस पूरे प्रसंग को देखा जा सकता है। दरअसल वायरल वीडियो इसी के बीच का है। हालांकि वायरल वीडियो को दूसरे एंगल से शूट किया गया है लेकिन यह वीडियो इसी स्थान का है। 

राहुल गांधी ने इससे पहले भी ऐसा करके लोगों और मीडिया का ध्यान आकर्षित किया था, इससे पूर्व उन्होने 9 नवबंर, 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के 63 वें दिन महाराष्ट्र के नांदेड़ में अपनी जनसभा के दौरान ऐसा किया था। 

भारत जोड़ो यात्रा

कन्याकुमारी से 7 सितंबर 2022 को शुरु हुई कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों से होते हुए 3,570 किलो मीटर का सफ़र 150 दिनों में तय करेगी और इसका समापन जम्मू कश्मीर में होगा। कांग्रेस पार्टी के लिए इस यात्रा का महत्व बहुत अधिक है क्योंकि इस यात्रा के माध्यम से वह न सिर्फ अपने राजनीतिक आधार और संगठन को मज़बूत करना चाहती है बल्कि वह अपनी राजनीतिक विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना चाहती है। भारतीय राजनीति में इस यात्रा का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि यह ऐसे वक्त में हो रही है जब गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव चल रहे है और 2024 के लोकसभा चुनाव सहित कई राज्यों के विधानसभा चुनाव सामने हैं। 

Conclusion 

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बंद माइक पर भाषण देते राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। दरअसल राहुल गांधी ने अपने माईक को खुद ही बंद किया था और सांकेतिक तौर पर वह लोगों को यह बता रहे थे कि संसद के अंदर विपक्ष के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, इसकी पुष्टि उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो के आधार पर की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: क्या राहुल गांधी की बात ना समझ पाने की वजह से ट्रांसलेटर ने छोड़ा मंच?

Result: Missing Context 

Our Sources


Video Report Uploaded By NDTV on 11 November 2022
Video Uploaded On Rahul Gandhi’s Official YouTube Channel 


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular